पुलिया छतिग्रस्त होने पर विधायक को किया टारगेट,विधायक ने क्षतिग्रस्त रपटे का निरीक्षण कर जल्द रपटा तैयार किए जाने के निर्देश दिए
-पुलिया का निर्माण ना होने पर आप ने दी आंदोलन की चेतावनी
हरिद्वार।
ज्वालापुर विधानसभा की ग्राम पंचायत अलावलपुर के ग्राम डेरा कराल में भारी बारिश के चलते दुपहिया वाहन पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिया के टूटने से 10 गांव के लोग प्रभावित हुए है। ग्रामीणों के बार-बार फोन करने के बाद भी क्षेत्रीय विधायक घण्टों तक भी मौके पर नहीं पहुंचे। आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने विधानसभा प्रभारी ममता सिंह के नेतृत्व में मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। और उन्हें आश्वस्त किया कि यदि क्षेत्रीय विधायक 10 दिवस के भीतर कोई सकारात्मक जवाब नहीं देते तो आम आदमी पार्टी ग्रामीणों के साथ मिलकर आंदोलन करेगी। पार्टी की कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भंडारी ने कहा की भारी बारिश के चलते पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे ग्रामीणों के आवाजाही पर रोक लग गई है। पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों को 8 से 10 किलोमीटर घूम कर आना पड$ रहा है। बच्चों के स्कूल खुलने से अभिभावकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड$ेगा। करीब 2 वर्ष पूर्व ग्रामीणों ने परस्पर सहयोग से पुलिया का निर्माण कराया था। काफी लंबे समय से ग्रामीण स्थाई पुलिया की मांग कर रहे हैं। पूर्व एवं वर्तमान विधायक ग्रामीणों की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष और प्रभारी ज्वालापुर ममता सिंह ने कहा की आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। बताया कि सूचित करने के बावजूद मौके पर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी जनप्रतिनिधि मौके पर नहीं पहुंचा है। क्षेत्रीय विधायक रवि बहादुर को ग्रामीणों द्वारा बार-बार फोन करने पर भी कोई नहीं आया है। यदि 1 दिवस के भीतर समस्या का समाधान नहीं होता तो आम आदमी पार्टी ग्रामीणों के साथ मिलकर आंदोलन करेगी। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भंडारी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष ममता सिंह, महानगर अध्यक्ष हरिद्वार अनिल सती, विधानसभा अध्यक्ष ज्वालापुर कुर्बान अली, अमित कुमार, मोहित मौजूद रहे।
बाक्स…
वहीं ग्रामीण सतनाम सिंह, बलविंदर सिंह, मलकीत सिंह, जितेंद्र सिंह, रणजीत सिंह ने बताया कि बारिश में नहर का रपटा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसके कारण आसपास के गांव से संपर्क टूट गया। नहर पर पुल बन जाने के बाद परेशानी दूर होगी। डेरा कराल से सुभाषगद, दिनारपुर, अलावलपुर, गढ़ी संघीपुर, मुबारकपुर आदि गांव जाने का सबसे छोटा रास्ता है। कई बार अधिकारियों को पुल और रपटे को तैयार करने के लिए कहा गया, लेकिन अधिकारियों की आेर से कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। बच्चों को भी स्कूल आदि जाने में परेशानी हो रही है। वहीं बुधवार को स्थानीय विधायक रवि बहादुर ने क्षतिग्रस्त रपटे का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को जल्द रपटा तैयार किए जाने के निर्देश दिए हैं। कहा कि अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जल्द ही इस पर कार्य शुरू किया जाएगा। रपटा नहीं होने से ग्रामीणों की परेशानी बहुत है। अधिकारियों को भी इनकी परेशानी को समझते हुए पुल बनाना चाहिए। इस अवसर पर ग्राम प्रधान खलील अहमद, उप प्रधान सुभाषगढ$ गौरव शर्मा, जिला पंचायत सदस्य गढ$ नदीम अली, जेई योगेंद्र सिंह रावत आदि उपस्थित थे।