लक्सर।
दहेज की मांग पूरी न करने से नाराज ससुरालियों ने विवाहिता को मारपीट कर उसकी दूधमुही बच्ची के साथ घर से निकाल दिया। मायके पहुंचकर पीडि$त विवाहिता ने हेल्पलाइन में शिकायत की है। जांच में पुष्टि के बाद कोतवाली पुलिस ने उसके पति समेत पांच ससुरालियों के खिलाफ संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के दाबकी गांव निवासी सरजीत ने फरवरी 2021 में अपनी बेटी रेणुका की शादी मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नगला चिन्हा गांव निवासी अजय के साथ की थी। शादी के बाद से रेणुका के ससुराल वाले कम दहेज मिलने की बात कहकर उसे परेशान कर रहे थे। साथ ही मायके से 50 हजार रुपये व बाइक दिलाने का दबाव भी उस पर बना रहे थे। शादी के करीब डेढ साल बाद रेणुका को बेटी पैदा हुई। इससे ससुरालिए और नाराज हो गए तथा उसे दो माह की बच्ची सहित मायके भेज दिया। मामला महिला हेल्पलाइन में गया तो ससुराल वालों ने समझौता कर लिया तथा रेणुका को अपने साथ ले गए।
आरोप है कि 28 फरवरी 2023 में ससुरालियों ने दहेज की मांग को लेकर रेणुका के साथ फिर से मारपीट की और दूधमूही बच्ची के साथ उसे घर से निकाल दिया। मायके पहुंचकर रेणुका ने दोबारा महिला हेल्पलाइन में शिकायत की। जांच में पुष्टि होने पर हेल्पलाइन ने मामला लक्सर कोतवाली भेज दिया। लक्सर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि रेणुका के पति अजय, ससुर धर्मपाल, सास सलोचना, देवर विनय व विजय, ननद पारुल के खिलाफ दहेज उत्पीड$न की धाराआें में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत
हरिद्वार।
ज्वालापुर क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर शव कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने के प्रयास किए। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि बुधवार सुबह करीब साढ$े छह बजे लालपुल के पास रेलवे लाइन पर वृद्ध ट्रेन की चपेट में आ गया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। क्षत—विक्षत शव रेल लाइन पर पड$ा देख लोगों के होश उड$ गए। ज्वालापुर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। शिनाख्त कराने के लिए आसपास कोशिश की। शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतक की उम्र 6५ वर्षीय थी। शव का पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया। शिनाख्त के प्रयास कराए जा रहे हैं।
-—-—-—-—-
विवाहिता के संतान न होने पर घर से निकाला
– पति समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हरिद्वार।
पहले से शादीशुदा पति ने विवाहिता के संतान न होने पर अपने परिजनों के साथ मिलकर मारपीट कर घर से निकाल दिया। परिजनों ने विरोध किया तो ससुराल पक्ष के लोगों ने मायके पहुंच कर भी विवाहिता व उसके परिवार के साथ मारपीट कर दी। गाली—गलौज करते हुए हत्या कर देने की धमकी दी। पुलिस ने पति समेत नौ ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच करने के बाद दोषियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि शाइस्ता निवासी मोहल्ला अहबाबनगर ज्वालापुर ने तहरीर दी कि उसकी शादी पांच साल पहले नफीस पुत्र जलील निवासी ग्राम मुरादनगर जी वाला ब्लाक मुजफ्फराबाद थाना फतेहपुर तहसील बेहट जिला सहारनपुर से हुई थी। शादी में दहेज में मिली सभी चीजों के बावजूद ससुरालिये खुश नहीं थे। लगातार उत्पीड$न कर रहे थे। शादी के बाद संतान नहीं होने पर उसे रोजाना ताने देते हुए उत्पीड$न कर रहे थे। 26 अप्रैल को पति व ससुरालियों ने एक कमरे में बंद कर दिया। पति को छोड$ने का दबाव बनाया। नफीस पहले से शादीशुदा था। शादी करने से पहले इस बात को छिपाकर रखा गया। उसे तलाक देकर वह तीसरी शादी करने की धमकी दी। ईद मिलने के लिए घर पहुंची पीडि$ता का भाई बहन की हालत देख उसे अपने साथ ले घर ले आया। 28 मार्च को ससुरालिये मायके आए जबरन घर में घुसकर विवाहिता व उसकी मां के साथ मारपीट की। आसपास के लोगों के आने पर बीचबचाव कराया। आरोपितों ने जान से मारने की धमकी दी। तहरीर के आधार पर पति नफीस, सास जुलेखा, ससुर जलील, चाचा ससुर जमील, जेठ इदरीश उर्फ शाहरुख, जेठानी नूरी, देवर अनीस उर्फ बुलबुल, तंसीर उर्फ छोटा, देवरानी गुलफ्शा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
-—-—-—-—-—-—-—-—
दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को घर से निकाला
हरिद्वार।
दहेज में लाखों के प्लाट की मांग पूरी न होने पर विवाहिता के साथ मारपीट करते हुए उसे घर से बाहर निकाल दिया। ज्वालापुर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पीडि़ता की तहरीर पर पति, सास—ससुर समेत पांच के खिलाफ दहेज उत्पीड$न की धाराआें में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीडि़ता का पति बैंक कर्मचारी है।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर दहेज उत्पीडऩ में पति समेत पांच के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पीडि़ता मोनिका निवासी मोहल्ला तेलियान ज्वालापुर ने तहरीर में जानकारी दी कि वर्ष 2१६ में बैंक में कैशियर के तौर पर कार्यरत सौरभ सिंह निवासी बसई खुर्द ताजगंज आगरा उत्तर प्रदेश से शादी हुई थी। शादी के बाद से ही पति व ससुराल वाले दहेज को लेकर तानाकशी करने लगे थे। दहेज में प्लाट की मांग करते हुए उसका उत्पीड$न शुरू कर दिया गया। मांग पूरी न होने पर मायके छोड$ दिया। इसी बीच पिता ससुराल उसे छोड$ने पहुंचे तो पति ने उनके सामने प्लाट देने की मांग रखी। प्लाट की मांग पूरी न होने पर उसे प्रताडि$त करते हुए मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। उसे व पिता को जान से मारने की धमकी दी। तहरीर पर आरोपी पति सौरभ सिंह, ससुर लाखन सिंह, सास उर्मिला व गौरव सिंह, दिवाकर निवासीगण बसई खुर्द ताजगंज आगरा उत्तर प्रदेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।