किशोरी को भी पुलिस ने किया बरामद
लक्सर।
दरगाह पुर गांव से नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोपी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है। तथा उसके पास से अपहृता को भी बरामद कर लिया गया है।
कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार दरगाहपुर गांव निवासी एक व्यक्ति ने विगत दिन कोतवाली में तहरीर देकर बताया है कि उसकी नाबालिग पुत्री को आश मौहम्मद उर्फ नसीर अंसारी नाम के व्यक्ति दो दिन पूर्व बहला फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना के सम्बन्ध में उच्चाधिकारीगणों को अवगत कराया गया है।
कोतवाली के एसएसआई मनोज गैरोला ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर गठित पुलिस टीम द्वारा आरोपित की गिरफ्तारी व अपहृता की बरामदगी हेतु सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी की गई। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपित आस मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया तथा उसके पास से अपहृता को बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपित को न्यायालय के समक्ष पेश किया है।