हरिद्वार।
ज्वालापुर इण्टर कालेज के पास स्थित मस्जिद में मस्जिद के गेट का किया गया अनाधिकृत निर्माण के संबंध में मस्जिद कमेटी के सदस्यों द्वारा हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ वार्ता की गयी तथा यह अष्वासन दिया गया कि मस्जिद कमेटी द्वारा स्थल पर किये गये अनाधिकृत निर्माण को स्वंय से हटा दिया जायेगा, जिसके क्रम में किये गये अनाधिकृत निर्माण को कमेटी द्वारा स्वंय हटाया जा रहा है। कमेटी द्वारा यह भी अष्वासन दिया गया है कि भविश्य में जो भी निर्माण किया जायेगा, उसकी अनुमति जिलाधिकारी से प्राप्त कर नियमानुसार निर्माण का मानचित्र प्राधिकरण से स्वीकृत कराकर ही किया जायेगा।