हरिद्वार।
स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में नकल के आरोपों की जांच के लिए नैनीताल उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति यूसी ध्यानी (सेनि) की अध्यक्षता में गठित एकल सदस्यीय जांच आयोग एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर आ रहा है। यह जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दीपेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि न्यायमूर्ति यूसी ध्यानी 27 अक्टूबर की दोपहर एचआरडीए सभागार में स्नातक स्तरीय परीक्षा 2२५ के दौरान कथित नकल के आरोपों के सम्बन्ध में जन सुनवाई करेंगे। जनसुनवाई के लिए दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।















































