गोल्डी बराड के नाम पर चिकित्सक से रंगदारी मांगने का मामला
चिकित्सक संघ ने दी शीघ्र खुलासा न होने पर प्रदर्शन की धमकी
लक्सर।
गोरधनपुर के एक चिकित्सक को गोल्डी बराड$ के नाम से मिली धमकी के मामले में पांच दिन बाद भी पुलिस आरोपितों तक नही पहुंच पाई है। उक्त मामले में पुलिस ने चिकित्सक परिवार को सुरक्षा तो मुहैया करा दी है, किंतु इसके बाद भी चिकित्सक को धमकी भरे फोन काल्स आ रहे हैं। जिससे पूरा परिवार दहशत में है। घटना का शीघ्र ही खुलासा नही किए जाने पर चिकित्सक संघ ने पुलिस को धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
फिरौती की मांग को लेकर चिकित्सक को धमकी भरे फोन आने के प्रकरण में लक्सर चिकित्सक संघ ने पुलिस को चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही मामले का खुलासा नही हुआ तो चिकित्सक सड़क पर उतरकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करेगे। विदित है कि 29 जून को गोर्धनपुर के एक चिकित्सक त्रिलोक सिंह चीमा को गोल्डी बराड के नाम से धमकी मिली थी। जिसमे आरोपी ने चिकित्सक से लाखों रुपए की डिमांड रखी। डिमांड पूरी नही करने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी।
उसी दिन चिकित्सक ने उक्त मामले की जानकारी पुलिस को दी थी। चिकित्सक को बार-बार धमकी भरे फोन आने की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की आेर से चिकित्सक को सुरक्षा मुहैया कराई गई है। किंतु इसके बाद भी चिकित्सक को लगातार धमकी भरे फोन आ रहे है। जिससे चिकित्सक का परिवार दहशत में है। किंतु उक्त मामले में अभी तक पुलिस के हाथ खाली है। पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक आरोपितों का कुछ भी पता नही लगा सकी है।