हरिद्वार।
नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर द्वारा वार्ड नं 10 में गली नं. 1 की दो आंतरिक सडकों के निर्माण कार्य का शुभारंभ नगर पालिका शिवालिक नगर के अध्यक्ष राजीव शर्मा और विधायक आदेश चौहान ने संयुक्त रूप से किया। राजीव शर्मा ने इस अवसर पर कहा, आज हम वार्ड नं 1 में गली नं. 1 की दो आंतरिक सड$कों के निर्माण कार्य का शुभारंभ कर रहे हैं। यह सड$क निर्माण स्थानीय निवासियों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। विधायक आदेश चौहान ने कहा कि यह सड$क निर्माण कार्य वार्ड नं 1 के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। हम लगातार यह प्रयास कर रहे हैं कि क्षेत्र के लोगों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। इस अवसर पर शिवालिक नगर मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी, केशव नगर मंडल अध्यक्ष बिन्दर पाल, सभासद रमेश पाठक सहित कार्यकर्ता बंधु व बड$ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।