Uncategorized

शिकायतकर्ता के घर पर ही कर दी छापेमारी, पकड़ी गई बिजली चोरी

– घटना की वीडियो भी सोशल मिडिया पर वायरल
हरिद्वार।
समाजसेवी के परिवार को कर्मचारी की करतूत की शिकायत करना भारी पडा। एसडीओ—जेई के नेतृत्व मे विजिलेंस टीम शिकायतकर्ता के घर पर छापेमारी की। जिसके बाद वहां भारी हंगामा हो गया और टीम को वापस लौटना पडा। बीतें दिनों अधीक्षण अभियंता ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कर्मचारी का ट्रांसफर हरिद्वार (नगरीय) डिवीजन में कर दिया था। शिकायतकर्ता का आरोप है कि कर्मचारी के ट्रांसफर से क्षुब्द्ध होकर विभाग द्वारा उनके घर मे छापेमारी की गई है। घटना की वीडियो भी सोशल मिडिया पर वायरल हो रही है।
गौरतलब है कि बीते दिनों अहबाबनगर निवासी एक महिला ने विद्युत विभाग के एमडी को शिकायत कर बताया कि विद्युत वितरण खंड ज्वालापुर के उप खंड द्वितीय मे तैनात एक लाइन कर्मचारी ने उसका बकाया बिल व जुर्माने के सेटलमेंट के नाम पर 1.5 लाख रूपए वसूल लिए और न वह पैसे विभाग मे जमा किए ना ही वापस लौटाए। जिसके बाद मामले का संज्ञान लेते हुए विभाग के अधीक्षण अभियंता ने कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे ज्वालापुर से हरिद्वार (नगरीय) डिवीजन ट्रांसफर कर दिया गया। जिसके बाद सोमवार को एसडीओ—जेई के साथ विजिलेंस टीम उनके घर छापेमारी करने पहुंची तो वहां हंगामा हो गया। हंगामा बढता देख टीम को मौके से वापस लौटना पडा। घटना की वीडियो भी सोशल मिडिया पर वायरल है।
वहीं इस संबंध मे एसडीओ द्वितीय अर्चना ने बताया कि बिजली चोरी की शिकायत पर छापेमारी की गई है। मौके पर टीम ने बिजली चोरी भी पकडी है। जहां तक कर्मचारी की बात है उसका ट्रांसफर किया जा चुका है। मामले की जांच जारी है। चोरी करेंगे तो विभाग जुर्माने की कार्रवाई करेगा और पूर्व मे भी शिकायतकर्ता के घर मे चोरी पकडी जा चुकी है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *