हरिद्वार।
मेयर पद के लिए दावेदारी कर रहे भाजपा नेता सुनील सेठी ने कहा कि यदि पार्टी ने मौका दिया तो इंदौर की तर्ज पर हरिद्वार को नंबर वन सिटी बनाना और नगर नगर निगम की सुविधाओं को जनता तक पहुंचाना ही उनका लक्ष्य होगा। प्रैस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष एवं भाजपा नेता सुनील सेठी ने कहा कि वे पूरी ईमानदारी और मेहनत से जनता के बीच रहकर पार्टी के लिए काम करते हैं और काम के आधार पर ही टिकट के लिए दावेदारी कर रहे हैं। जनता के बीच रहकर की गयी मेहनत से उन्होंने जनता और व्यापारियों का विश्वास कमाया है। इंदौर की तर्ज पर हरिद्वार का विकास करना, जनता और कर्मचारियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराना, सभी योजनाओं का लाभ जनता को पहुुंचाना ही उनका लक्ष्य है। निगम के अस्थाई कर्मचारियों को स्थाई करवाना और स्थानीय निवासियों को निगम में रोजगार देना प्राथमिकता होगी। निगम कर्मचारियों के लिए पेंशन एक अच्छा फंड, जिससे उनके परिवार का भविष्य सुरक्षित हो, निशुल्क बीमा समेत प्रत्येक सुविधा निगम के कर्मचारियों को दिलायी जाएगी। सेठी ने कहा कि पिछले कार्यकाल में किसने क्या किया यह उनका विषय नही है। वे क्या कर सकते हैं वे इसके लिए तैयार हैं। कॉरिडोर पर सेठी ने कहा कि बिना किसी व्यापारी को विस्थापित किए गंगा किनारे खाली जमीन पर कॉरिडोर बनाने की मांग प्राथमिकता से की जाएगी। भारतीय जनता पार्टी उनकी विचारधारा है और शीर्ष नेतृत्व से उनकी मांग है कि सर्वे कराकर जनता के बीच जनाधार रखने वाले व्यक्ति को मौका दिया जाए। प्रैस वार्ता में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रीत कमल, सोनू चौधरी, नाथीराम सैनी मौजूद रहे।