-6 करोड की लाइटें खरीदी, पोलों का पता नही
हरिद्वार।
नगर पालिका शिवालिक नगर में घोटालों की श्रृंखला में लगभग 6 करोड की स्ट्रीट लाइट खरीद का घोटाला भी जुड$ गया है। नगरपालिका चुनाव के समय उजागर हो रहे एक के बाद एक घोटाले से भाजपा के नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजीव शर्मा को परेशानी हो सकती है और विरोधी इसका फायदा भी उठाने की कोशिश कर सकते हैं।
नगर पालिका शिवालिक नगर में स्ट्रीट लाइट की खरीद के प्रकरण की सुनवाई राज्य सूचना आयुक्त विवेक शर्मा की पीठ के समक्ष हुई। आयोग ने अत्यधिक विलंब से भी पूर्ण सूचना नही देने पर 27 नवंबर को लोक सूचना अधिकारी तथा डीम्ड लोक सूचना अधिकारी के विरुद्ध 25000—25000 रुपए की शास्ति आरोपित करने का नोटिस जारी कर दोनों को 30 दिसंबर को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का आदेश दिया था। सुनवाई के दौरान अभिलेखीय विवरण से स्पष्ट हुआ कि नगर पालिका शिवालिकनगर ने लगभग 6 करोड रुपए की स्ट्रीट लाइट खरीदी। लेकिन लोक सूचना अधिकारी व डीम्ड लोक सूचना अधिकारी इसकी सूचना नही दे पाए कि नगर पालिका क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट के पोलों की संख्या कितनी है। इस पर राज्य सूचना आयुक्त विवेक शर्मा ने नाराजगी जताई। अपीलार्थी ने नगर पालिका शिवालिक नगर में 6 करोड रुपए लागत से स्ट्रीट लाइट खरीद प्रकरण को जांच हेतु सचिव शहरी विकास एवं निदेशक शहरी निदेशालय को भेजने का अनुरोध किया है।