हरिद्वार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने जनपद में तैनात आठ दारोगाआें का स्थानातंरण किया। चार दारोगाआें को पुलिस लाइन से थाने में तैनाती दी गयी है। चार दारोगाआें का थाना बदला गया।
एसएसपी जनसंपर्क अधिकारी वीसी पाठक ने बताया कि पुलिस लाइन में तैनात चार दारोगाआें को तैनाती दी गयी है। पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक भानू प्रताप को थाना कलियर, उपनिरीक्षक जयवीर रावत को कोतवाली मंगलौर, उपनिरीक्षक प्रशांत बहुगुणा को एसआईएस शाखा व उपनिरीक्षक रघुवीर रावत को कोतवाली मंगलौर में तैनाती दी गयी है। कोतवाली रुडक़ी में तैनात उपनिरीक्षक बारु सिंह चौहान को कोतवाली ज्वालापुर में लाया गया है। कोतवाली रुडक़ी में तैनात उपनिरीक्षक मनोज रावत को थाना श्यामपुर व थाना श्यामपुर में तैनात उपनिरीक्षक शशिभूषण जोशी व उपनिरीक्षक बलवंत को कोतवाली रुडक़ी व कोतवाली गंगनहर में तैनाती दी गयी है।