सभी सुपर जोनल एवं जोनल प्रभारी को किया सम्मानित
हरिद्वार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने सावन कांवड़ मेला सकुशल संपन्न होने पर मेले में तैनात सभी सुपर जोनल व जोनल प्रभारियों के साथ सीसीआर में बैठक कर बधाई देते में मेले में आने वाली दिक्कतों के बारे में फीडबैक लिया। मेले में आने वाली दिक्कतों को भविष्य में दूर किया। 2२ जुलाई से शुरू हुए कांवड़ मेले में चार करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं की तीर्थनगरी में आकर गंगा जल लेकर अपने गंतव्य को रवाना हुए। मेला समापन होने पर एसएसपी ने सभी सुपर जोनल, जोनल प्रभारी व उत्कृष्ट ड्यूटी करने वाले पुलिस अधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बैठक में कहा कि मेला हमारे लिए बहुत बड़ी चुनौती था सभी लोगों ने अपनी— अपनी जिम्मेदारी के साथ टीम भावना के साथ इस मेले को निॢमत संपन्न करने में अपना—अपना योगदान दिया है। सभी लोग बधाई के पात्र हैं। मेला किसी एक का प्रयास नहीं पुलिस एवं प्रशासन की संपूर्ण टीम का फल है। हम सभी लोग बहुत खुश हैं कि इस चुनौती में सफल रहे हैं। एसएसपी ने सभी सुपर जोनल एवं जोनल प्रभारी को कावड$ मेला 2024 मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। ड्यूटी के दौरान को सीआे ज्वालापुर शांतनु पाराशर एवं कुछ अन्य कर्मचारी अपनी कुशल जिम्मेदारी निभाते समय चोटिल हो गए थे जिनका उपचार अलग—अलग चिकित्सालय में चल रहा है। उन्हें हर संभव सहायता देने हेतु कहा गया। एसएसपी ने सावन कांवड़ मेले को चुनौती के रूप में लेते हुए मेला शुरु होने से पहले विभाग के बडे$ अधिकारी से लेकर सिपाही तक को आपसी सामंजस्य बनाकर ड्यूटी को निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया था।