उत्तराखंड हरिद्वार

त्योहारी सीजन पर विशेष रखे निगरानी : एसएसपी

हरिद्वार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने रोशनाबाद पुलिस मुख्यालय पर अपराध समीक्षा बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश दिए । त्योहारी सीजन को देखते हुए समस्त अधिकारियों को अपने—अपने क्षेत्र में विशेष निगरानी के निर्देश दिए। उत्कृष्ट कार्य करने वाले 32 अधिकारी व जवानों को सम्मानित किया। इससे पूर्व सैनिक सम्मेलन में जवानों की समस्याओ को सुनकर समाधान का आश्वासन दिया गया।
रोशनाबाद पुलिस मुख्यालय पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मासिक अपराध समीक्षा में जनपद में लंबित मामलों को जल्द खुलासा करने की निर्देश दिए। वांछित व इनामी अपराधी की धरपकड तेज करने के निर्देश दिए। त्यौहारी सीजन पर यातायात प्लान तैयार कर उसे सख्ती से लागू करने का निर्देश दिए। सोशल मीडिया पर प्रसारित होकर वायरल होने वाली गलत खबरें कई बार साम्प्रदायिक सद्भाव के लिए  घातक साबित होती हैं। सोशल मीडिया पर लगातार मानीटरिंग कर ऐसी खबरों पर लगाम लगाई जाए एवं संदिग्ध एकाउंट पर  कानूनी कार्रवाई की जाए । कोर्ट के आदेश पर दर्ज हो रहे मुकदमों की बढ$ती संख्या को देखते हुए सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया कि थाने में आने वाले फरियादी की समस्या को सुनकर सही हो तो तत्काल मुकदमा दर्ज करवाई की जाए। यातायात दुर्घटना में काफी वृद्धि हो रही है, जिसे रोकने के लिए प्रयास किया जाना चाहिए कार्य योजना तैयार कर सडक दुर्घटनाओ  पर लगाम लगाने के प्रयास किए जाएं। दीपावली आगजनी की घटना रोकने के लिए क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाएं। इस मौके पर एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, एसपी ट्रैफिक क्राइम पंकज गैरोला, जितेंद्र मेहरा, सीओ  सिटी जूही मनराल, सीओ  सीईओ  रुडकी नरेंद्र पंत, सीओ मंगलौर विवेक कुमार, अभिनव त्यागी वह जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक व थाना प्रभारी शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *