Uncategorized

कई के फेरबदल किए एसएसपी ने

हरिद्वार।
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने दो इंस्पेक्टर व दो दरोगाआें के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। जहां इंस्पेक्टर नरेंद्र बिष्ट को कोतवाली रूडकी से हटाते हुए एसआेजी भेजा गया है। तो वही एसआई भगवान सिंह मेहर को थानाध्यक्ष बुग्गावाला की जिम्मेदारी दी गई है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने इंस्पेक्टर नरेंद्र बिष्ट को कोतवाली सिविल लाइन रूड$की से हटा कर एसआेजी हरिद्वार, इंस्पेक्टर दिग्पाल सिंह कोहली को एसआेजी हरिद्वार से एसआईएस शाखा कार्यालय, उप निरीक्षक मनोज शर्मा को बुग्गावाला से एसएसपी का वाचक बनाया है। कोतवाली सिविल लाइन रूडकी अभी किसी को नही भेजा गया है। वहीं उप निरिक्षक भगवान सिंह मेहर को थानाध्यक्ष बुग्गावाला की जिम्मेदारी दी गई है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *