Uncategorized

एसएसपी ने सिडकुल थाने का किया वार्षिक निरीक्षण

हरिद्वार।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने  वार्षिक निरीक्षण करने के लिए  प्रमुख इंडस्ट्रियल हब में कानून $व्यवस्थाआें की जिम्मेदारी देख रहे थाना सिड$कुल पहुंचे। कप्तान ने थाना प्रांगण में गार्द कमांडर एसआई इन्दर सिंह गडि$या के नेतृत्व में शानदार सैरिमोनियल ड्रेस से सजी गार्द से सलामी ली। थाना मालखाने का निरीक्षण करते हुए लम्बित माल मुकदमाती की वर्तमान स्थिति का अवलोकन करते हुए माल निस्तारण के लिए प्रचलित विधिक प्रक्रिया पूर्ण कराते हुए माल के निस्तारण की कार्यवाही कराने के लिए मालखाना मोहर्रिर अजय रावत को आवश्यक निर्देश दिए। एएसपी सदर जितेन्द्र मेहरा को लम्बित मालों व सरकारी सम्पत्ति का भौतिक सत्यापन करते हुए एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रेषित करने के आदेश दिए गए।
थाना कार्यालय के सभी अभिलेखों की पडताल करते हुए एसएसपी ने उन्हें अध्यतन करने के लिए थानाध्यक्ष मनोहर भण्डारी एवं हेड मोहर्रिर सुभाष बुटोला को आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान पुलिस कप्तान ने  सीसीटीएनएस कक्ष का निरीक्षण करते हुए नियुक्त कर्मचारियों से डाटा फीड में आ रही दिक्कतों सहित अन्य जानकारी करते हुए नेट कनैक्टिविटी की भी पडताल की । हवालात की नियमित सफाई एवं कैदियों को दिए जाने वाले कम्बल तथा खाने की गुणवत्ता बनाए रखने व मैस में भोजन का स्तर, मालखाना व अस्लाह एम्यूनेशन की सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर करने हेतु निर्देशित किया गया।  क्षेत्र में चलाए जा रहे सत्यापन अभियान की जानकारी लेतेे हुए थानाध्यक्ष सिड$कुल को बाहरी प्रदेश से आने वाले कामगारों के चलते पैदा होने वाली संवेदनशीलता से निपटने के लिए  निर्देशित किया गया, साथ ही थाने पर नियुक्त उपनिरीक्षक एवं अन्य कर्मचारियों से श अभ्यास कराने पर कुछ कर्मचारियों को सही जानकारी नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की गई। क्षेत्राधिकारी सदर को उक्त कर्मचारी हेतु पुलिस लाइन में श अभ्यास कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिससे कि सभी कर्मचारी प्रत्येक कार्य में दक्ष बन सके।  निरीक्षण के बाद थाने में नियुक्त समस्त कर्मचारी गण का सम्मेलन लेते हुए वार्तालाप करते हुए खाकी वर्दी पहनने का मौका मिलने को ईश्वर का आशिर्वाद बताते हुए पूर्ण मनोयोग से जनता की सेवा करने व उनके दुख दर्द को अपना समझते हुए उन्हे दूर करने के प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से उनकी समस्याआें के बारे में जानकारी करते हुए अवगत कराया गया कि किसी भी अधिकारी व कर्मचारी की किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो वह आफिस आकर निसंकोच अपनी समस्या बता सकता है।
इस मौके पर स्वतंत्र कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक नगर, पंकज गैरोला पुलिस अधीक्षक अपराध, जितेंद्र मेहरा  एएसपी क्षेत्राधिकारी सदर एवं अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *