-एसपी क्राइम जितेन्द्र मेहरा संभालेंगे यातायात व्यवस्था, उपसेनानायक एटीसी सुरजीत सिंह पवार दी संपूर्ण स्नान की कमान
-स्नान पर्व के चलते मेला क्षेत्र 02 सुपर जोन, 11 जोन व 27 सेक्टर में किया गया विभाजित
हरिद्वार।
ऋषिकुल ऑडिटोरियम में गंगा दशहरा व निर्जला एकादशी स्नान मेला पर्व सकुशल करने को तैनात पुलिस बल की ब्रीफिंग आयोजित की गई। ब्रिफिंग में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों व पुलिस बल को निर्देशित करते हुए उन्हे आवश्यक जानकारी दी। जिसमें बताया कि ड्यूटी प्वाइंट पर पहुंचने से पूर्व प्रत्येक पुलिस जवान अपनी ड्यूटी की अच्छे से जानकारी कर लें एवं अपने सहकर्मी एवं उच्चाधिकारी को मोबाइल नम्बर अवश्य रखें। विभिन्न परिस्थितियों के लिए तैयार किये गए ट्रैफिक प्लान की जानकारी सभी को होनी चाहिए ताकी आवश्यक स्थिति में उन्हें धरातल पर लागू कर सकें। प्लान के सम्बन्ध में कोई भी असमंजस की स्थिति होने पर बेझिझक अपने उच्चाधिकारी से पूछें। मेले के दौरान फैलने वाली अफवाह अक्सर बड़ी दुर्घटना का कारण बनती है। इन्हें रोकने के लिए सादे व में तैनात पुलिसकर्मी, एलआईयू एवं चेतक मोबाईल वाहन क्षेत्र में सतर्क दृष्टि बनाए रखें। किसी भी शरारती तत्व की गडबडी फैलाने की जानकारी मिलने अथवा ऐसी किसी घटना की आशंका होने पर तत्काल अपने उच्चाधिकारी को तत्काल अवगत कराना सुनिश्चित करें। क्राउड कंट्रोल एवं ट्रैफिक डायवर्जन के लिए समस्त जोनल प्रभारी/ सेक्टर प्रभारी ड्यूटी स्थल पर कर्मचारी को भंली भांति ब्रीफ कर लें। जनता के प्रति आपका व्यवहार शालीन एवं द्रढ रहे। जल पुलिस, बम स्क्वाड प्रभारी सहित अपने सीमावर्ती सेक्टर व जोनल प्रभारियों आदि के महत्वपूर्ण नम्बर अपने पास अवश्य रखें। सभी जवान अपने ड्यूटी प्वाइंट पर समय से पहुंचकर पूर्व से नियुक्त अधिकारी /कर्मचारी को समय से रिलिव करना सुनिश्चित करें। साथ ही एसएसपी ने एसपी क्राइम व यातायात जितेन्द्र मेहरा को यातायात व्यवस्था व उपसेनानायक एटीसी सुरजीत सिंह पवार को संपूर्ण मेला स्नान की कमान सौपी है।

















































