Uncategorized

तंबाकू से होने वाली घातक बीमारियों  के संबंध में छात्र छात्राओं को किया जागरूक

हरिद्वार।
चिन्मय डिग्री कालेज में एंटी ड्रग सेल के तत्वाधान में  छात्र छात्राओं को  नशे  के विरुद्ध एवं तंबाकू के सेवन से होने वाली घातक  बीमारियों के प्रति जागरूक करने हेतु   एक गोष्ठी का आयोजन  सेमिनार  हल में किया गया । जिसमे   चिकित्सा विभाग से  आए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी  डा. अशोक कुमार तोमर एवं  डा. सुनील राणा  ने छात्र छात्राओं  को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन डा. प्रदोष कुमार शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए डा. सुनील राणा ने  तंबाकू के सेवन से होने वाले गंभीर परिणामो के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम तंबाकू भारत में पुर्तगाली लेकर आए थे। उन्होंने बताया  कि अन्य फसलों की तरह तंबाकू की फसल की भी खेती की जाती है। डा. राणा ने बताया की तंबाकू में सबसे खतरनाक निकोटीन होता है जो धीरे धीरे हमारे दिमाग पर असर डालता है जिस कारण हम उसके आदि बन जाते है। उन्होंने कहा कि आजकल की पीढ़ी  में प्राय: देखा जा रहा है कि 7 वर्ष की आयु में ही तंबाकू का सेवन करने लगे है जो कि एक बड़ा ही गंभीर और सोचनीय विषय है। आंकड़ों के अनुसार तंबाकू इंडस्ट्री के लगभग 13 लाख कर्मचारी प्रतिवर्ष मर रहे है। उन्होंने बताया कि तंबाकू के सेवन से 25 प्रतिशत केंसर, टीबी, मुंह के केंसर आदि बीमारियां हो रही है। डा. तोमर ने कहा कि सरकार द्वारा युवा पीढ़ी में नशे एवं तंबाकू के प्रति जागरूक करने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं के लिए एक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। जिसमें विजयश्री, उर्वशी, श्वेता, प्राची एवं रवि शंकर को सही उत्तर देने के लिए पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से चिकित्सा विभाग से आए डा. सुनील राणा एवं उनकी टीम के सदस्य, प्राचार्य डा. आलोक अग्रवाल, एंटी ड्रग सेल के नोडल अधिकारी डा. पीके शर्मा, अभिनव ध्यानी, डा. स्वाति शुक्ला, सुरभि गुप्ता, डायरेक्टर एसएफएस डा. वैष्णो दास, डा. मनीषा, भानु प्रकाश गुप्ता, डा. आनंद शंकर कमल मिश्रा, राहुल कुमार, राजेश कुमार, राजू कुमार, सुनील कुमार एवं समस्त छात्र छात्राएं मौजूद रहे। प्राचार्य डा. आलोक अग्रवाल द्वारा चिकित्सा विभाग से आए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया तथा छात्र-छात्राआें को तंबाकू के सेवन से दूर रहने के लिए सचेत किया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *