हरिद्वार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने चाइनीज मांझे से हो रही दुर्घटनाआें को देखते हुए सभी कोतवाली व थाना प्रभारियों को अपने—अपने क्षेत्र में पतंग व मांझा बेचने वाले दुकानदारों को आगाह करने के आदेश दिए हैं कि अगर किसी भी दुकानदार ने चाइनीज मांझा बेचा तो उसके विरुद्ध पुलिस कार्रवाई करेगी। चाइनीज मांझे से कई गंभीर दुर्घटनाएं घट चुकी है।
एसएसपी के निर्देश के बाद कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने चाइनीज मांझा बेचने वालों के विरुद्ध अभियान की शुरुआत कर दी है। कोतवाली पुलिस ने कटहरा बाजार, पीठ बाजार, मौहल्ला तेलियान व बकरा मार्केट में पड$ने वाली दुकानों के दुकानदारों से चाईनीज मांझे के प्रतिबंध के संबंध में नोटिस तामील करवाए गए व इसके पश्चात भी दुकानों में चाइनीज मांझा मिलता है तो विक्रेताआें के विरुद्ध कड$ी कानूनी कार्रवाई करने की हिदायत दी। चाइनीज मांझे का क्रय विक्रय न करें। जनपद में चाइनीज मांझे की रोकथाम हेतु थाना स्तर में समय— समय पर कार्यवाही जारी रहेगी। पुलिस ने आमजन से अपील की कि वह स्वयं या अपने बच्चों को चाइनीज मांझा न खरीदें जिससे किसी के साथ भी कोई दुघर्टना न हो। चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध लगााने के लिए कई सामाजिक संगठन आवाज उठाते रहे हैं। चाइनीज मांझे की चपेट में आने पर जान तक भी गंवानी की घटनाएं सामने आ चुकी है। एसएसपी की पहल पर जनपदवासियों को चाइनीज मांझे से निजात मिल सकती है।