उत्तराखंड हरिद्वार

सोलानी का तटबन्ध टूटा, रात में ही कराई मरम्मत

लक्सर।
पहाड़ी क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण सोलानी नदी का जलस्तर बढ गया। जिस कारण लक्सर क्षेत्र के हस्तमौली गांव के पास देर रात सोलानी नदी का तटबंध टूट गया। किंतु तहसील प्रशासन की मुस्तैदी के चलते रात्रि में ही एसडीएम और तहसीलदार सहित पुलिस के अलावा दमकल और सिंचाई विभाग द्वारा देर रात में ही टूटे तटबंध की मरम्मत करा दी गई।
पहाड़ी क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण सोलानी नदी का जलस्तर बढ गया तथा लक्सर क्षेत्र में देर रात करीब एक बजे हस्तमौली गांव के पास अचानक सोलानी नदी का तटबंध टूटना शुरू हो गया। जिसके पश्चात इसकी भनक लगते ही आसपास के ग्रामीण इलाकों में हड़कंप मच गया। वहीं ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई। इसके पश्चात सूचना पाकर लक्सर के उप जिला मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान और लक्सर तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान तत्काल मौके पर पहुंचे। वहीं पुलिस और दमकल विभाग के अलावा मौके पर सिंचाई विभाग के अफसर और कर्मचारी भी पहुंच गए।
लक्सर तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान के मुताबिक पर्वतीय क्षेत्रों में निरंतर बरसात के कारण सोलानी नदी का जलस्तर तेजी के साथ अचानक ही बढ गया। जिससे लक्सर तहसील क्षेत्र के हस्तमौली गांव के निकट सोलानी नदी पर स्थित तटबंध की मिट्टी का रात्रि करीब एक बजे कटाव शुरू हो गया। उन्होंने बताया कि रात्रि एक बजे के बाद उन्हें तटबंध कटान की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसका संज्ञान लेते हुए तत्काल लक्सर उप जिला मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों को जेसीबी मशीन के साथ मौके पर बुलाया गया। आखिरकार कई घंटे की मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त हुए तटबंध की समय रहते मरम्मत कर ली गई। तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि यदि 2—3 घंटों तक मौके पर तटबंध की मरम्मत नहीं की जाती तो तटबंध के क्षतिग्रस्त होने से फसलों में भारी क्षति की संभावना बन चुकी थी। वहीं स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक प्रशासन द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त तटबंध की मरम्मत करते हुए क्षेत्र की हजारों बीघा कृषि भूमि को बड़े खतरे से बचा लिया गया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *