नशा मुक्त भारत अभियान के 5 वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम का आयोजित, प्रतिबंधित क्षेत्र में अवैध नशे के धंधे जोरो पर
हरिद्वार।
नशा मुक्त भारत अभियान के 5 वर्ष पूरे होने पर समाज कल्याण विभाग के तत्वाधान में ऋषिकुल महाविद्यालय ऑडिटोरियम में नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि विधायक मदन कौशिक, मेयर किरण जैसल एवं मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्र ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री का संदेश भी प्रसारित किया गया। जिसमें उन्होंने भारत को नशा मुक्त बनाने आान किया है। छात्र छात्राआें द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नुक्कड नाटक भी प्रस्तुत किए गए। इस दौरान छात्र-छात्राआं को नशा मुक्त प्रदेश एवं जनपद बनाने की शपथ भी दिलायी गयी।
कार्यक्रम में विधायक मदन कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा युवाआें को नशे से दूर रखने के लिए शुरू किए गए। नशा मुक्त भारत अभियान के 5 वर्ष पूरे हो रहे है। उन्होंने कहा कि आज युवाआें में नशे की प्रवृत्ति निरंतर रही है। नशा दीमक की तरह शरीर को अंदर ही अंदर खोखला करते हुए शरीर का ही नाश नहीं करता, बल्कि पूरे परिवार को बर्बाद कर देता है। युवा संकल्प लें की ना खुद नशा करेंगे ना किसी दूसरे को करने देंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में शामिल हुए छात्र छात्राएं जनपद के ब्रांड एंबेसडर है, जो जनपद एवं देवभूमि उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने के लिए लोगों को जागरूक करेंगे।
मेयर किरण जैसल ने उपस्थित छात्र छात्राओ का आवान करते हुए कहा कि आज के युवाओ में बढ$ती नशे की प्रवृत्ति से युवा अपना ही नहीं अपने परिवार का भी नुकसान करता है तथा आपराािक गतिविधियों में भी शामिल हो जाता है। इससे बचने के लिए नशे से दूर रहें। नशे के दुष्परिणामो के प्रति सभी को जागरूक करने की भी आवश्यकता है।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि युवाओ में बढती नशे की प्रवृत्ति एक गंभीर समस्या है। उन्होंने कहा कि आज का युवा सुखे नशे का ज्यादा सेवन कर रहा है। जो कि बहुत खतरनाक है। जो इस दलदल में फंस गया। उसका निकलना बहुत कठिन है। जिससे पूरे परिवार की अर्थव्यवस्था बिगड$ जाती है। उन्होंने युवाआें को नशे का सेवन न करने के लिए लोगों को जागरूक करने का आवान भी किया।
इस अवसर पर जिला विधिक प्राधिकरण की सचिव सिविल जज सीनियर डिविजन सिमरनजीत कौर ने युवाआें को नशे से दूर रहने तथा नशे के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी तथा छात्र छात्राआें को विधिक कानूनी जानकारी भी उपलब्ध कराई।
जिला समाज कल्याण अधिकारी अविनाश भदौरिया ने मुख्य अतिथियों, जनप्रतिनिधियों एवं छात्र छात्राआें का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन नरेश चौधरी ने किया। कार्यक्रम में भाजपा के सह मीडिया संयोजक विकास तिवारी, महामंत्री हीरा सिंह बिष्ट, पार्षद ललित रावत, विकास मिश्रा, राजेंद्र कटारिया, हरजीत त्रिपाठी, ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अभिषेक सिंह सहित विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
————-–————————————–


















































