– फरार वांछित आरोपी को दबिश देकर दबोचा
लालढांग।
श्यामपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक युवक को 2१ ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। वहीं लंबे समय से फरार वांछित आरोपी को भी धर दबोचा।
थाना अध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 के तहत जिले में नशे के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी दिशा में चौकी चण्डीघाट पुलिस ने अस्थाई बस अड्डा गौरीशंकर पार्किंग मार्ग पर चेकिंग के दौरान रवि (20) पुत्र यशपाल निवासी पीर माजरा खत्री वाला, थाना कुतुबशेर, जिला सहारनपुर को 21ग्राम स्मैक सहित पकडा। वहीं, स्मैक तस्कर आकाश निवासी जगजीतपुर फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है। वही 11 अगस्त को वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत मांगी उर्फ इनाम (30 ) पुत्र शमशेर निवासी गुर्जर बस्ती, गैण्डीखाता को उसके आवास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस प्रशासन ने कहा है कि नशे की अवैध गतिविधियों को समाप्त करने के लिए निरंतर निगरानी और कार्रवाई जारी रहेगी ताकि क्षेत्र में कानून—व्यवस्था कायम रहे।















































