Uncategorized

मुस्कुराइए आप हरिद्वार में लूटे जा रहे हैं

हरिद्वार/ कालू वर्मा।

हरकी पौड़ी क्षेत्र में भिखारी द्वारा यात्रियों के साथ बदसलू की अभद्रता मार पिटाई छीना झपटी और लूट की घटनाएं साधारण हो चुकी हैं उपरोक्त वीडियो में आप देख सकते हैं किस प्रकार एक महिला यात्री जो गंगा स्नान करने के बाद अपने हाथ से दान पुण्य करना चाहती है दुर्भाग्य से उसने हर की पौड़ी के भिखारी को पैसे बांटने शुरू कर दिए। इसके बाद भिखारी की भीड़ में इस महिला और उसकी सहयोगी को बुरी तरह घेर लिया महिला के पास बांटने के साथ ही पैसे खत्म होने पर अब उनके कपड़े खींचना और छीना झपटी भी शुरू कर दी वीडियो में दिखाई दे रहा है कैसे महिला को धक्का दिया जा रहा है और फिर उसके कपड़े खींची जा रहे हैं वह अपना सामान बचाने के लिए जद्दो जहद कर रही है  लेकिन उसकी मदद को दूर तक भी कोई नहीं है, चारों ओर उसके केवल भिखारी हैं जो उसे लूट रहे हैं। इस घटनास्थल से महज कुछ मीटर की दूरी पर ही पुलिस चौकी भी है और पुल के ऊपर पुलिस वाले ग्रस्त भी करते हैं। बावजूद इसके यह महिला भिखारी के चंगुल में फंस गई है।

उल्लेखनीय है कि यह केवल इस महिला के साथ ही नहीं हुआ दिन भर में ऐसा कई यात्रियों के साथ होता है। मार पिटाई भी की जाती है, कपड़े भी फाड़े जाते हैं और उनका सामान और पैसा भी लूट लिया जाता है। उनके गले में यदि कोई कीमती धातु भी है या उंगलियों में अंगूठियां है तो वह भी खींच ली जाती हैं। जब यात्री पुलिस के पास जाता है तो पुलिस भी हाथ खड़े कर देती है क्योंकि लूटपाट करने वाले भिखारी मौके से रफू चक्कर हो जाते हैं और इतने भिखारी की भीड़ में लूट पिता यात्री किसकी सेनाप्त करें लुटेरा कौन था।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *