हरिद्वार।
महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष ने जिलाधिकारी, नगर निगम, लोकनिर्माण विभाग, एनएचएआई को पत्र लिखकर कांवड$ मेले से पूर्व सडकों को गडडा मुक्त करने की मांग की है। बताया कि भीमगोड$ा, ललतारो पुल के पास, शंकराचार्य चौक, हाईवे पटरी, भूपतवाला, पावनधाम हाईवे साइड रोड, सर्वानंद घाट रोड, भीमगोड$ा एवं सर्वानंद अंडरपास, अपर रोड$ सहित कई स्थानों पर रोड कटिंग के चलते बड—बड$े गे हो गए हैं। जो कावड यात्रा में परेशानी का कारण बनेंगे। उन्हे तत्काल मरम्मत कर भरवाया जाए। भूपतवाला, हाईवे पटरी से लेकर सिंहद्वार पटरी तक नाले की स्लैप गायब है। कुछ जगह शहर के नालों पर पर भी यही स्थिति है, या तो स्लैप टूटी हुई या खुली पड$ी है। उनमें बारिश में पानी भरने से गड्ढे न दिखने की वजह से गिरकर कोई भी व्यक्ति या कांवडिया चोटिल हो सकता है। इसलिए टूटी पड$ी सभी स्लैब का बदला जाए या मरम्मत की जाए। कावड यात्रा में भीड का दवाब बढने पर गड्ढों की वजह से परेशानी हो सकती है। जिन्हे कांवड यात्रा से पूर्व भरा जाए। जिससे शिव भक्तों को सुविााजनक यात्रा का लाभ मिल सके। मांग करने वालो में मुख्य रूप से महानगर अयक्ष जितेंद्र चोरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी, जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा, महानगर उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रीत कमल सारस्वत, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, खडखड$ेश्वर अध्यक्ष भूदेव शर्मा, विनेश शर्मा, दीपक कुमार, सोनू चौधरी, एसएन तिवारी, अनिल कोरी, राकेश सिंह, पवन पांडे, नंदकिशोर पांडे, राहुल शर्मा, धर्मपाल सिंह, एसके सैनी आदि शामिल रहे।