उत्तराखंड हरिद्वार

सोलानी का तटबंध टूटने से हालात हुए बदतर

लक्सर क्षेत्र में हर तरफ बाढ़ का कहर

लक्सर।
पिछले लगभग एक सप्ताह से लगातार हो रही बारिश के चलते मंगलवार की शाम मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव के पास सोलानी नदी का तटबंध टूट जाने के कारण लक्सर क्षेत्र में बाढ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। लक्सर बाजार में चारों तरफ पानी ही पानी है। पानी भर जाने के कारण मुख्य बाजार की सभी दुकानें बंद है। वहीं देहात क्षेत्र में किसानों की सभी फसलें जलमग्न हो गई है। इससे शहर से लेकर देहात तक लोगों का भारी नुकसान हुआ है। विदित हो कि पिछले कई दिनों से पहाड व मैदानी क्षेत्र में मूसलाधार बारिश हो रही है। जिसके चलते गंगा, सोलानी व पथरी नदी पूरे उफान पर है। नदियों का जलस्तर अधिक बढ जाने के कारण पर जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। गौरतलब है कि पिछले तीन दिन से खतरे के निशान पर चल रही सोलानी नदी का तटबंध टूटने से मंगलवार की देर शाम हालात बेकाबू हो गए। बुधवार की सुबह जब नगर के ग्रामीण सोकर उठे तो नगर के मेन बाजार, रायसी रोड, शिवपुरी, सीमली, गोवर्धनपुर रोड, सोसायटी रोड, लक्सरी, आदर्श कलोनी, लोको कालोनी, लक्सर गांव, अंबेडकरनगर, बालावाली रोड, लक्सर कोतवाली व उसके निकट स्थापित कालोनी सहित सभी स्थानो पर सिर्फ पानी ही पानी हो गया। पानी के चलते नगर के बाजार में बाढ स्थिति पैदा हो गई।

??

लक्सर नगर के ब्लाक मुख्यालय, पुराना अस्पताल, तहसील मुख्यालय, सोसायटी रोड, रोडवेज बस अड्डा सभी स्थानों पर पानी के ताल बन गए। जिसकी वजह से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। नगर में बाढ जैसे हालात होने की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट है। लक्सर एसडीएम गोपाल राम बिनवाल व लक्सर सीआे मनोज ठाकुर, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह व एसएसआई अंकुर शर्मा अपनी अलग—अलग टीमों के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को पानी आने से अलर्ट करते रहे तथा लोगों को नदियों वाले क्षेत्र में जहां पर बाढ आई है, वहां ना जाने की अपील करते रहे। वहीं कई स्थानों पर पुलिस प्रशासन की टीमों द्वारा बचाव व राहत कार्य भी चलाया गया। जहां पर पानी भर गया है ग्रामीणों को वहां से दूसरे स्थानों पर सुरक्षित पहुंचने के निर्देश दिए गए है।


बॉक्स
दर्जनों गांवों का सम्पर्क टूटा तहसील मुख्यालय से
लक्सर।
विगत शाम सोलानी नदी का बांध टूट जाने के कारण लक्सर क्षेत्र में चारों आेर भरे पानी की वजह से तहसील क्षेत्र के दर्जनों से भी अधिक गांव का संपर्क तहसील मुख्यालय से कट गया है। लोगों को बाहर आने—जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है।बुधवार को नगर के चारों तरफ पानी फैल जाने की वजह से लक्सर भुरनी मार्ग पर पानी भर गया है। जिसके चलते नरोजपुर, मोहम्मदपुर मथाना, ढ$ाढेकी, कुआखेड$ा, डोसनी, भुरना, रजबपुर, भुरनी आदि गांव का संपर्क कट गया तो वही भिक्कमपुर क्षेत्र में पानी भर जाने की वजह से जीतपुर, बाकरपुर व निहंदपुर आदि कई गांव का संपर्क कट रहा है। इसके अलावा लक्सर सुल्तानपुर मार्ग पर पानी भर जाने की वजह से नगर के गर्ग धर्म कांटा के पास तीन फीट पानी भर जाने से रास्ता अवरुद्ध रहा। वही लक्सर गांव के निकट, टिक्कमपुर व बेगम पुल आदि स्थानों पर पानी भरने की वजह से संपर्क कटा रहा। गांव के ग्रामीण राजेश चौधरी, मोना, नफीस, सुरेश शर्मा, मोहित, राजपाल, विजयपाल आदि ने बताया कि पानी भर जाने की वजह से ग्रामीण अपने घरों पर गांव में ही कैद रहने के लिए मजबूर हो गए। वह फोन पर जानकारी लेकर नगर में रह रहे लोगों से हालात की जानकारी जुटाते रहे। वही सीआे मनोज ठाकुर ने बताया कि ग्रामीणों को साफ तौर पर चेतावनी दी गई है कि कोई भी व्यक्ति भ्रामक सूचना न फैलाए बल्कि बाढ से ग्रसित लोगों की मदद करने में सहयोग करे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *