हरिद्वार।
दिल्ली में केदारनाथ मंदिर निर्माण के विचार को लेकर उत्तराखंड शिवसेना प्रदेश प्रमुख देवेंद्र प्रजापति ने एक प्रेस रिलीज के माध्यम से कहा कि भगवान केदारनाथ मंदिर दिल्ली बनाने को लेकर उत्तराखंड शिवसेना में बहुत आक्रोश है। केदारनाथ धाम से शीला ले जाकर दिल्ली में स्थापित करके उत्तराखंड सीएम धामी ने केदारनाथ धाम की सांस्कृतिक परंपरा के साथ छेडछाड कर खिलवाड किया है। शिवसेना इसे कतई भी बर्दाश्त नहीं करेगी। प्रजापति ने कहा कि जो रोजगार केदारनाथ धाम की वजह से उत्तराखंड की जनता को मिल रहा है। उत्तराखंड की भाजपा सरकार द्वारा उसे भी छीनने का प्रयास किया जा रहा है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड की धार्मिक परंपराआें के साथ छेडछाड कर उत्तराखंड की भोली भाली जनता एवं हिंदुत्व की भावनाआें के साथ खिलवाड$ कर रहे हैं। जिसका अंजाम भारतीय जनता पार्टी को उपचुनाव बद्रीनाथ एवं मंगलौर में हार देख कर लोकतंत्र द्वारा मिल गया है। प्रजापति ने उपचुनाव में भाजपा को इन दोनों जगह हार की बधाई देते हुए कहा कि यह बड$ा दुख का विषय है कि उपचुनाव में हमेशा देखा गया है कि जहां जिसकी सरकार होती है उस उपचुनाव में सरकार के पक्ष में ही जनता जनादेश करती है। यह उपचुनाव इतिहास में गवाह हो गया कि धाकड$ धामी के नेतृत्व में और उनके समस्त पदाधिकारी की ताकत लगने के बावजूद जनता ने इनको हार दिखाई। प्रजापति ने कहा कि उत्तराखंड की पवित्रता व अखंडता एवं पानी व जवानी के लिए शिवसेना हर बलिदान देने के लिए तैयार है।