हरिद्वार।
मंगलौर विधानसभा सीट पर हुए उप चुनाव में कांग्रेस के काजी निजामुददीन की जीत की घोषण होते ही भाजपा बसपा सहित अन्य प्रत्याशीयो के समर्थक जहां सरकते नजर आए तो वहीं काजी व कांग्रेस के समर्थको में भारी उतसाह देखा गया। उतार चढाव की मतगणना के दौरान हालांकि भाजपाई अपनी जीत सुनिश्चित मान रहे थे पर जैसे ही पलडा पलटा तो बहुत से लोग एक भगवा धारी पर खीजते हुए नजर आये जो आरोप लगा रहे थे कि उक्त भगवाधारी द्वारा भडाना को जीत का पूर्ण आश्वासन देकर अच्छी खासी बटोर ली थी। इस सबके बावजूद कांग्रेस प्रत्याशीयो का दमखम नौंवे राउण्ड के बाद भी दिखाई और सुनाई दिया। जैसे ही दसवे राउण्ड में नौवें राउण्ड की भाजपाप की 9३ वोटो की लीड को पछाड कर काजी के आगे बढने की खबरे आई तो भाजपा के कछदावर नेता भी चुपचाप अपनी गाडियों में बैडकर खिसकते नजर आए। इससे पूर्व मतगणना केन्द्र के बाहर भारी संख्या में कांग्रेसी और काजी समर्थक उनके बाहर आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जीत का प्रमाण पत्र मिलते ही ज्यों ही काजी निजामुददीन मतगणना केन्द्र से बाहर आए तो समर्थको ने उन्हें फ ूल मालाआे से लादकर कं धो पर उठाकर जिन्दाबाद, कांग्रेस पार्टी जिन्दाबाद, इण्डिया एलाइंस, राहुल गांधी, सोनिया और कांग्रेस के नारे लगाने शुरू कर दिये। इसके बाद हरिद्वार से मंगलौर तक जाते हुए जगह जगह काजी का भव्य स्वागत और सम्मान किया गया।