हरिद्वार।
कड$ाके की ठंड और कोहरे का फायदा सबसे अधिक वन माफिया उठा रहे हैं। ताजा मामला ज्वालापुर क्षेत्र में हाईवे पर एचपी पेट्रोल पंप के पास का है। जहां से रातों-रात लीची के हरे-भरे पेड$ों को काटकर साफ कर दिया गया और लकडि$यों को भी ठिकाने लगा दिया गया। थाना पथरी में क्षेत्र डांडी चौक से अलीपुर रोड स्थित प्राइमरी स्कूल के पास और इक्कड$ फाटक के पास बड$े पेड$ों को काटने के बाद अब फिर से ज्वालापुर में हाईवे के पास लीची के बाग को काटने का मामला प्रकाश में आया है। जिसको लेकर उद्यान विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड$े हो रहे हैं। वन विभाग भी सवालों के घेरे में है। सूत्रों के मुताबिक 40 से 45 हरे-भरे लीची के पेड$ों को काटा गया है। पेड$ों की जड$ों को निकलवाकर जमीन जोत दी गई। मामले की पोल खुलने के बाद उद्यान विभाग ने बाग स्वामी के खिलाफ ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है। मुख्य उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह का कहना है कि मामले की जांच की गई है। बाग स्वामी के खिलाफ कोतवाली ज्वालापुर में तहरीर दी है। विभागीय स्तर से भी कार्रवाई की जाएगी।