उत्तराखंड हरिद्वार

कांवड़ मेले में अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई: सरिता डोबाल

हरिद्वार।
जीआरपी एसपी सरिता डोबाल ने जीआरपी के सभी थाना प्रभारियों व आरपीएफ प्रभारियों को सावन कांवड़ मेले के रेलवे स्टेशन हरिद्वार में ब्रीफिंग किया। डयूटीरत समस्त पुलिस बल को कांवडियों के साथ विनम्र व्यवहार रखते हुए उनके सुगम एवं सुरक्षित रेल आवागमन के लिए समॢपत भाव से डयूटी करें।  कांवड मेला के दौरान सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से अफवाह फैलाने वालों पर कड$ी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया।
एसपी जीआरपी ने कहा कि  कांवड़ मेले में आकस्मिक स्थिति उत्पन्न होने पर कॢमयों को मानसिक रूप से तैयार रहने होगा। ड्यूटी पर सभी कॢमयों को ट्रेन से संबंधित सभी जानकारी हो। स्टेशन या ट्रेन मे कोई भी संदिग्ध वस्तु बैग इत्यादि मिलने पर तत्काल आला अधिकारियों को जानकारी दें।  कोई भी कर्मचारी अपना ड्यूटी तब तक न छोडे ज$ब तक की रिलीवर ड्यूटी कर्मी ड्यूटी पर न आये। सोशल मीडिया पर सभी सूचनाएं समय से अपडेट करने व निरंतर एक्टिव रहने सोशल मीडिया प्रभारी को निर्देशित किया गया। ड्यूटी पर नियुक्त सभी कॢमयों को रेलवे ट्रैक सतर्कता से पार करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही अच्छा कार्य करने पर प्रतिदिन एक कर्मी जीआरपी व आरपीएफ से सम्मानित किया जायेगा। सम्पूर्ण जीआरपी कांवड मेला क्षेत्र के रेलवे स्टेशनों को दो सुपर जोन, तीन जोन व छह सेक्टरों में विभाजित किया गया है।  सम्पूर्ण कांवड मेला क्षेत्र में जीआरपी व आरपीएफ से पुलिस बल नियुक्त किया गया है। रेलवे स्टेशनों में लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में होने वाली अवांछनीय गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।  कांवड$ मेला के दौरान भीड$ में किसी व्यक्ति के परिजनों के बिछुड जाने पर उसको परिजनों से मिलाने के लिए रेलवे स्टेशनों में खोया—पाया केन्द्र बनाये गये है।  राजकीय रेलवे पुलिस से कांवड मेला डयूटी के लिए नियुक्त पुलिस बल 200 रेलवे सुरक्षा बल से कांवड मेला डयूटी के लिए पुलिस बल—315 तैनात रहेंगे। इस मौके पर स्वपिल मुयाल, पुलिस उपाधीक्षक, बलजीत ङ्क्षसह भाकुनी, सहायक सेनाननायक आईआरबी प्रथम रामनगर, हरि ङ्क्षसह रावत, सहायक सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल,  बिपेंद्र ङ्क्षसह, प्रतिसार निरीक्षक जीआरपी,  टीएस राणा  प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी देहरादून, डीएस चौहान  प्रभारी निरीक्षक नजीबाबाद आरपीएफ,  अनूप ङ्क्षसह प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ व अनुज ङ्क्षसह थानाध्यक्ष जीआरपी हरिद्वार उपस्थित थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *