Uncategorized

अनुपस्थित मिले तेईस पुलिस कर्मियों का वेतन रोका

– 25 कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटा
– एसएसपी का कार्यालयों में औचक निरीक्षण
हरिद्वार।
सावन कांवड़ मेले व सोमवती अमावस्या स्नान के सकुशल संपन्न होने के बाद जनपद पुलिस की कर्तव्य निष्ठा परखने के एसएसपी अजय सिंह ने औचक कार्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में अलग—अलग कार्यालयों में कई पुलिस जवान गैर हाजिर मिले। एसएसपी ने अनुपस्थित मिले कर्मचारियों की सूची तैयार करवाने के बाद कड़ा रूख अख्तियार करते हुए 23 पुलिस कॢमयों के वेतन रोकने के आदेश दिए। साथ ही पच्चीस कर्मचारियों को एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया। एसएसपी की कार्रवाई से महकमे में हड़कंप मच गया।
एसएसपी के जनसंपर्क अधिकारी वीसी पाठक ने बताया कि सावन मेले समाप्ति के बाद एसएसपी अजय सिंह ने जनपद पुलिस कार्यालयों में औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में अनुपस्थित मिले 23 कर्मचारियों को अगले आदेश तक वेतन रोकने के आदेश दिए गए हैं। पच्चीस कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोका गया है। जिन कर्मचारियों के एक दिन का वेतन रोका गया है उनमें कांस्टेबल सुनील ध्यानी आंकिक शाखा, कान्स्टेबल विनय उनियाल आंकिक शाखा, महिला कन्स्टेबल नानकी आंकिक शाखा, महिला कन्स्टेबल कल्पना पांडे- आंकिक  शाखा,  कान्स्टेबल प्रवीण खत्री— बीट समन सेल सीएम हेल्पलाइन,  महिला कन्स्टेबल पुष्पा रावत बीट समन सेल सीएम हेल्पलाइन,  महिला कन्स्टेबल रीना उपाध्याय सीआे ज्वालापुर आफिस, कान्स्टेबल पंकज कुमार सीआे ज्वालापुर आफिस, महिला कन्स्टेबल पूनम सीआे ज्वालापुर आफिस, महिला कान्स्टेबल मनजीत सीआे सदर आफिस,  महिला कन्स्टेबल पूनम चौहान शिकायत प्रकोष्ठ, महिला कन्स्टेबल नीलम शिकायत प्रकोष्ठ, कान्स्टेबल राजपाल  डीसीआरबी,  कन्स्टेबल प्रदीप भट्ट प्रधान लिपिक शाखा,  महिला कान्स्टेबल ममता  प्रधान लिपिक शाखा, कान्स्टेबल मनोज कापडी  प्रधान लिपिक शाखा, महिला कन्स्टेबल मंजू जोशी  प्रधान लिपिक  शाखा,  महिला कन्स्टेबल नीलम जोशी  एसपी क्राइम आफिस,  कान्स्टेबल निर्देश एसपी क्राइम आफिस, महिला कान्स्टेबल नेहा डुकलान एसपी क्राइम आफिस, हेड कांस्टेबल नीरज सीआे आफिस, इंस्पेक्टर दिनेश कोहली एसआईएस शाखा, उप निरीक्षक रणजीत खनाडा एसआईएस शाखा, उप निरीक्षक अजय शाह एसआईएस शाखा  व हेड कांस्टेबल बचन सिंह एसआईएस शाखा शामिल हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *