हरिद्वार।
मनसा देवी मंदिर परिसर में भगदड़ मचने से 6 लोगों की मौत हो गई और करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए जिलाधिकारी ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।
रविवार सुबह मनसा देवी मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ में अचानक भगदड़ मच गई। जिसमें 6 लोगों की मौत वह डेढ़ दर्जन लोगों के घायल होने की पुष्टि जिला अधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा की गई है। उन्होंने बताया कि जानकारी के अनुसार किसी ने बिजली के तार गिरने और उनमें करंट आने की अफवाह फैला दी। जिस कारण मंदिर परिसर में भगदड़ मच गई। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

















































