लक्सर।
खानपुर थाना क्षेत्र के गोवर्धनपुर में गैंगस्टर गोल्डी बराड$ के नाम से एक चिकित्सक से 2 लाख रुपए की फिरौती मांगने व फिरौती न देने पर उसे जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपित को पुलिस टीम ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। उल्लेखनीय है कि विगत 27 जून को गोवर्धनपुर के डा. त्रिलोक सिंह चीमा द्वारा खानपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उससे मोबाइल फोन पर काल व मैसेज के जरिए गैंगस्टर गोल्डी बराड$ के नाम से 2 लाख रुपए की फिरौती मांगी जा रही है। फिरौती न देने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर तकनीकी जांच हेतु विशेष पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही शुरू की गई थी।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि फोन पर बीस लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले व जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपित उत्तम कुमार को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पूछताछ के दौरान उसके पास से कुल तीन मोबाइल और 1१ सिम कार्ड भी बरामद किए गए है। एसएससी अजय सिंह ने बताया कि पाकिस्तान और सऊ दी अरब से वर्चुअल नंबर के जरिए भारत में काल फारवर्ड कर धमकी को अंजाम दिया जाता था।उन्होने बताया कि आरोपित से पूछताछ के दौरान कुछ फर्जी बैंक खाते भी पाए गए है। इस अपराध में अन्य आरोपितों की तलाश भी की जा रही है। एसएसपी द्वारा आरोपित को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को दस हजार रुपए का इनाम दिए जाने की घोषणा की गई है। आरोपित को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में खानपुर थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी, गोवर्धनपुर चौकी प्रभारी रूकम सिंह नेगी, हेड कांस्टेबल रामवीर सिंह व आराधना व सुखविंदर सिंह आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे।