हरिद्वार।
रानीपुर कोतवाली पुलिस ने एक मोबाइल झपटमार को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गयी है। झपटमारी में शामिल झपटमार के दो साथियों की पुलिस तलाश कर रही है। 28 जनवरी के रामधाम कालोनी निवासी ऋतिक चौहान ने पुलिस को तहरीर देकर 3 बाइक सवार आरोपियों पर मोबाइल छीनने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल में जुटी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नहर पटरी रोड से जमालपुर खुर्द जाने वाले तिराहे के पास से एक आरोपी शुभम उर्फ लुंगी पुत्र तेलूराम निवासी कुएं के पास रावली महदूद को घटना में प्रयुक्त बाइक समेत गिरफ्तार कर उसके कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया। पुलिस टीम में एसओ रानीपुर कमल मोहन भण्डारी, एसआई विकास रावत, एएसआई नन्दकिशोर, हेडकांस्टेबल गोपीचंद, कांस्टेबल अर्जुन सिंह, मन्जीत सिंह शामिल रहे।