उत्तराखंड हरिद्वार

राजनीति की शिकार हुई रामलीला, रावण सहित भगवान राम भी पहुचे कोतवाली

ऋषिकेश/ संजना राय।
अहंकार मानव की बुद्धि भ्रष्ट कर देता है इसका एक ताजा उदाहरण ऋषिकेश में देखने को मिला जहां 70 साल पुरानी रामलीला को राजनीतिक ताकत के द्वारा रोकने का प्रयास किया जा रहा है रामलीला के कलाकारों पर मुकदमे दर्ज किए गए हैं। यह मामला है ऋषिकेश की सुभाष बनखंडी  का जहाँ श्री रामलीला कमेटी में मचा घमासान अब सड़क से कोतवाली तक पहुंच गया है। राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, सीता और हनुमान की वेशभूषा में कलाकार जब कोतवाली पहुंचे तो पूरा माहौल रामलीला के मंच जैसा लगने लगा। कलाकारों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए और अपनी गिरफ्तारी देने की पेशकश कर दी। आरोप है कि कुछ राजनीतिक दबाव में राम बरात और रावण दहन की अनुमति नहीं दी जा रही है और बार-बार झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि 70 साल पुरानी परंपरा को रोकने की कोशिश किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी से दखल की मांग की है। रामलीला के कलाकारों ने साफ कहा है कि अगर अनुमति नही दी गई तो आंदोलन और बड़ा होगा। स्थानीय लोग भी यह कहते नजर आए कि यह रामलीला तो पूरी होनी चाहिए।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *