Uncategorized

नेत्रहीन साठ बच्चों को बांधी राखी, अंध विद्यालय में मनाया रक्षा सूत्र कार्यक्रम

हरिद्वार।
बृहस्पतिवार को समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम) के जिला संरक्षक विनोद कुमार शर्मा के नेतृत्व में सक्षम के एक प्रतिनिधिमंडल ने स्वामी अजरानन्द अंधविद्यालय में रक्षा सूत्र कार्यक्रम का आयोजन किया। सक्षम की जिला सह अध्यक्ष सोनिया अरोडा ने 60 नेत्रहीन दिव्यांग बच्चों को तिलक लगाकर राखी बांधी और सभी बच्चो को बिस्कुट, चाकलेट, वेफर्स आदि उपहार स्वरूप दिए। जिला संरक्षक विनोद कुमार शर्मा ने कहा कि सक्षम दिव्यांगजनों के हितो को लेकर लगातार सक्रिय है और यह रक्षासूत्र कार्यक्रम दिव्यांगजनो को मुख्यधारा से जोडने के प्रयास का एक हिस्सा है। सक्षम के जिलाध्यक्ष संदीप अरोडा ने कहा कि सक्षम के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। सक्षम के एजेंडे में शामिल छह पर्वो में से मुख्य रूप से रक्षाबंधन कार्यक्रम महत्वपूर्ण है। अंध विद्यालय के प्रमुख स्वामी स्वयंमानंद और स्वामी विचित्रानंद ने सक्षम कार्यकर्ताओ को आशीर्वाद देते हुए कहा कि सक्षम के प्रतिनिधि समाज में जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है और आज दिव्यांगजनों के साथ रक्षासूत्र कार्यक्रम कर एक अनुकरणीय कार्य किया। कार्यक्रम में अंध विद्यालय से मुंशीराम और रमेश जी भी मौजूद रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *