राहुल गांधी की उत्तराखंड रैली को लेकर कांग्रसियों ने दिखाया दम खम, प्रीतम गैंग ने बनाई दूरी
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव राहुल गांधी की उत्तराखंड रैली की तैयारी की बैठक में प्रतिभाग करने के लिए हरिद्वार पहुंचने पर जिला महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा ढोल नगाड़े के साथ कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया,
महानगर अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी और कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि राहुल गाँधी बेरोजगार, नौजवान,महंगाई और अग्निवीर योजना के खिलाफ हुंकार भरने उत्तराखंड आ रहे हैं जिसके लिए आज प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव का हरिद्वार पहुंचने पर स्वागत किया गया,
प्रदेश कांग्रेस सदस्य मुरली मनोहर और महेश प्रताप राणा ने कहा कि राहुल गांधी की उत्तराखंड यात्रा ऐतिहासिक होगी और इस यात्रा से उत्तराखंड के शोषित वंचित वर्ग की आवाज को बल मिलेगा, इस दौरान पार्षद राजीव भार्गव, पार्षद इसरार सलमानी,
नगर अध्यक्ष ज्वालापुर अंकित चौहान, पूर्व युथ कांग्रेस अध्यक्ष नितिन तेश्वर, युवा कांग्रेस अध्यक्ष कैश खुराना, पार्षद प्रतिनिधि शहाबुद्दीन अंसारी, पार्षद रियाज अंसारी, राकेश गुप्ता, पार्षद जफर अब्बासी, पार्षद प्रतिनिधि पुनीत कुमार, पार्षद प्रतिनिधि सद्दीक गाड़ा, पार्षद तहसीन अंसारी, युवा नेता सोनू शर्मा, इकबाल मुन्ना, रईस अहमद, राहुल चौधरी, यशवंत सैनी, रेखा गुप्ता, शालिनी, तरुण व्यास, नारायण कुमार, अरविंद चंचल, पप्पू वाल्मीकि, धनीराम शर्मा, ऋषभ वशिष्ठ, प्रशांत शर्मा, रहीस अब्बासी, शौकत अली, वीरेंद्र श्रमिक, अवधेश कुमार मोनू कुमार, सचिन कुमार मांग हसन आदि उपस्थित थे।
वही प्रदेश प्रभारी के कार्यक्रम में शहर कांग्रेस का दूसरा गुट प्रीतम गैंग नदारद रहा।
उल्लेखनीय है कि पत्रकारों द्वारा कांग्रेस के बड़े नेताओं से बार बार यह सवाल पूछे जाते रहे हैं अब जबकि कांग्रेस शहर हरिद्वार से विधायकी और सांसद ही कभी की छूट चुकी हैं करीब 3 पंचवर्षीय योजनाओं में रानीपुर और हरिद्वार ग्रामीण पर भाजपा का कब्जा रहा है वही 5 बार से हरिद्वार शहर सीट में भी भाजपा का कब्जा बरकरार है बावजूद इसके शहर कांग्रेस ही कई खेमों में बटी नजर आती है इन खेमो की दीवारें इतनी मजबूत है कि संगठन कमजोर होने के बावजूद भी इन्हें तोड़ा नहीं जा सका कांग्रेस में विश्वास रखने वाले और स्वयं बीजेपी के लोगों का कहना है कि कांग्रेस के खत्म होने का कारण खुद कांग्रेस की गैंगवार है।