ब्रेज़ा चोरी मामले में पुलिस की कार्यशैली पर लगाया प्रश्नचिन्ह
हरिद्वार।
सिंचाई विभाग कॉलोनी सिंहद्वार निवासी प्रशांत शर्मा पुत्र बृजेश शर्मा ने प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा कि उसकी गाड़ी विटारा ब्रेजा 2023 फरवरी 4 तारीख की रात को उसके घर के सामने से चोरी हो गई थी। जिसकी जानकारी उसने ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को दी थी। साथ ही उसने शक के आधार पर एक व्यक्ति को आरोपी बताया था।
https://youtu.be/6Jdg1MfOzJ0
लेकिन पुलिस ने उस पर कोई ध्यान नही दिया।उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की और पुलिस दूसरी दिशा में अपनी छानबीन करती रही। जिसमें अपराधी प्रार्थी की गाड़ी को कबाड्डी को बेचे जाने का पूरा मौका मिल गया। बताकि राजू सिंह जो कि एक शातिर अपराधी है गैंगस्टर अपराधी प्रवृत्ति वाले व्यक्ति के साथ उसके संबंध है। इससे पहले भी उस पर 7 मुकदमे चोरी और अन्य धाराओं में जनपद व प्रदेश में विचाराधीन है। साथ ही बताया कि राजू सिंह उसे पहले भी जान से मारने की धमकी दे चुका है। बताया कि वह अवैध शराब स्मैक आदि जैसे गैरकानूनी व्यापार भी करता है और अवैध हथियार भी रखता है। जिसका मुझे डर है उक्त व्यक्ति ने मेरी गाड़ी चोरी की है उससे मुझे व मेरे परिवार को जान का खतरा हो सकता है।