Uncategorized

दिनदहाड़े प्रॉपटी डीलर का नोटों से भरा बैग उडाया

बैंक से 5.5 लाख की रकम निकाली थी
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई टप्पेबाजी की
हरिद्वार/संजना रॉय।
दिनदहाड़े टप्पेबाजों ने प्रॉपटी डीलर व भाजपा नेता की कार में रखा नोटों से भरा बैग लेकर चंपत हो गए। बैंक से साढे पांच लाख रुपए निकाल कर बैग में रख कर तहसील जा रहे थे। टप्पेबाजी की घटना के बाद पुलिस महकमे में हडकंप मच गया। आला अधिकारियों ने घटनास्थल पहुंच कर जानकारी लेने के बाद आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। सीसीटीवी फुटेज में एक टप्पेबाज बैग ले जाते हुए कैद हो गयी। पुलिस टीम बना कर बदमाश की तलाश की जा रही है।
कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में बृहस्पतिवार की दोपहर की है। प्रॉपटी डीलर व भाजपा नेता अंबुवाला पथरी निवासी धर्मेंद्र चौधरी अपने भतीजे शुभम चौधरी के साथ ज्वालापुर स्थित सहकारी बैंक से रकम निकाल कर तहसील में रजिस्ट्री के लिए जा रहे थे। आर्यनगर चौक के पास वह किसी काम से रुके। कुछ मिनट के बाद से जैसे आगे चले तो सामने से एक युवक आया। उसने इशारा किया कि गाडी में कुछ खराबी है। जिससे उन्हें लगा कि शायद गाडी में आग  लग गई है। जैसे ही दोनों ने उतरकर बोनट खोला तो इतनी ही देर में बदमाश कार के अंदर से बैग लेकर चंपत हो गया।  बोनट बंद कर कार के अंदर आए तो नोटों से भरा बैग गायब देख उनके होश उड गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने भी मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी जुटाई। पुलिस टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। फुटेज में एक बदमाश बैग लेकर जाता हुआ देखा जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल  ज्वालापुर पुलिस व सीआईयू के साथ टीम का गठन कर बदमाश की गिरफ्तार के लिए लगाया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *