हरिद्वार।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल रविवार को मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश की जनता को संबोधित करेंगे। मन की बात कार्यक्रम का 100 वा एपिसोड पूरा होने पर हरिद्वार विधानसभा के करीब 18 बूथों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने एक निजी होटल में कार्यकर्ताआें के साथ बैठक की और सभी से बड$ी से बड$ी संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया। इस दौरान मदन कौशिक ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 10 वें एपिसोड पर हरिद्वार में ऐतिसाहिक कार्यक्रम होगा। उन्होंने कहा कि देश की जनता के लिए यह एेतिहासिक अवसर है कि वे प्रधानमंत्री के 10 गए एपिसोड को सुनने जा रहे हैं और यह आयोजन एक अनूठा आयोजन इसलिए भी है क्योंकि अन्य कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष ने भी इस तरह की पहल की लेकिन वे उस में सफल नहीं हो सके। भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने बताया कि हरिद्वार विधानसभा के सभी बूथों पर वक्ता तय किए जा चुके हैं और सभी कार्यक्रमों में एलईडी स्क्रीन लगाकर हरिद्वार की जनता देश के प्रधानमंत्री जी के संबोधन को सुनेगी। उन्होंने कहा की हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताआें के साथ कई बड$े साधु संत भी इन कार्यक्रमो में मौजूद रहेंगे। बैठक में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष अनु कक्कड$, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा, हीरा सिंह बिष्ट, तरुण नैय्यर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष आभा शर्मा, कमला जोशी, तेलुराम प्रधान, कामिनी सडाना, नेता प्रतिपक्ष सुनील अग्रवाल गुड्डू, विधायक प्रतिनिधि राजकुमार अरोड$ा सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।