– युवती के परिजनों ने दर्ज कराया मुकदमा
हरिद्वार।
कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में रहने वाली युवती की सगाई मेरठ में हुई है। युवती के परिजनों को ससुराल पक्ष से जानकारी लगी कि युवती की आपत्तिजनक फोटो व परिजनों के बारे में अभद्र भाषा की पोस्ट इंस्टाग्राम में डाली गई है। जानकारी मिलने युवती के चाचा की आेर पुलिस में तहरीर देकर पोस्ट डालने वाले के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाली युवती के चाचा ने तहरीर देकर बताया कि उसकी भतीजी की मेरठ में रहने वाले युवक से सगाई हो चुकी है। भतीजी के ससुराल पक्ष से पता चला कि किसी ने भतीजी की आपत्तिजनक फोटो व परिवार के लोगों के विरुद्ध अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए इंस्टाग्राम में पोस्ट डाली हुई है। ससुराल पक्ष से इस तरह की जानकारी मिलने पर भतीजी का रिश्ता टूटने के कगार पर है। पूरा परिवार मानसिक तनाव में है। पूरे परिवार की सामाजिक प्रतिष्ठा पर गलत असर पड़ रहा है। पीड़ित परिवार की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। इंस्टाग्राम में युवती व उसके परिवार के बारे गलत पोस्ट डालने को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।