मनसा देवी पैदल मार्ग पर बेहोश हुए श्रद्धालु को पुलिसकर्मियों ने पहुंचाया अस्पताल
कांस्टेबल निर्देश शाह और सतेंंद्र बिष्ट बने श्रद्धालु के लिए देवदूत
हरिद्वार।
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मनसा देवी मंदिर में दर्शन करने आया एक श्रद्धालु पैदल मार्ग पर दौरा पडने से नीचे गिर गया। 114 विजय एंकलेव नई दिल्ली निवासी भीष्म प्रसाद, बेटी ज्योति, रोहित कुमार व बिट्टू आदि परिजनों के साथ कार्तिक पूर्णिमा स्ननान के लिए हरिद्वार आए थे। हरकी पैडी पर स्नान के उपरांत सभी मनसा देवी मंदिर में दर्शन के लिए गए। मंदिर में दर्शन के लिए जाते समय पैदल मार्ग पर भीष्म प्रसाद अचानक दौरा पडने से बेहाश हो गए तो उनकी बेटी ज्योति ने पैदल मार्ग पर ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल निर्देश शाह व कांस्टेबल सतेंद्र बिष्ट से मदद मांगी। दोनो कांस्टेबल ने तुरंत स्ट्रेचर से ट्राली के माध्यम से भीष्म प्रसाद को नीचे लाए और प्राथमिक उपचार हेतु ऑटो से अस्पताल पहुंचाया। समय पर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाए जाने पर श्रद्धालु व्यक्ति के परिजनों ने पुलिस की सराहना करते हुए ान्यवाद जताया।

















































