-उत्तर प्रदेश मथुरा के वृन्दावन से किया नाबालिग को बरामद
हरिद्वार।
गत दिवस कोतवाली रानीपुर में रावली महदूद निवासी व्यक्ति द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री के घर से बिना बताये चले जाने व वापस न आने के सम्बन्ध में सूचना दी थी। मामले की गम्भीरता को समझ तत्काल कर्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। नाबालिग की तलाश हेतु गठित पुलिस टीम ने जांच के आधार पर उत्तर प्रदेश के वृन्दावन जिला मथुरा से नाबालिग को सकुशल बरामद कर अपहरण के आरोपी को भी दबोचने में सफलता हासिल की है। रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भण्डज्ञरी ने बताया कि नाबालिग का अपहरण करने के आरापी हर्ष शर्मा पुत्र रामवीर शर्मा निवासी धोबीघाट शामपुरी कालोनी सहारनपुर उप्र. हाल पता शिवालिक नगर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार है। बताया कि नाबालिग का मेडिकल कराकर परिजनो को सौपा गया है वहीं अपहरण के आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजा गया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भण्डारी, उपनिरीक्षक पूजा मेहरा, कांस्टेबल विवेक गुसांई शामिल रहे।