Uncategorized

पुलिस ने बरामद की लापता दो नाबालिक    

हरिद्वार।
कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में रहने वाली दो नाबालिक स्कूल से घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने किशोरियोंं की जानकारी लेने के बाद चंद घंटों में दोनों छात्राआें को बरामद कर लिया। परिजनों की डांट से नाराज थी।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाली नाबालिक छात्राएं स्कूल से छुट्टी के बाद घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने तलाश करने के बाद कोतवाली में जानकारी दी। सूचना मिलने पर छात्राआें की तलाश शुरु की गयी। स्कूल में जानकारी ली गई तो पता चला कि दोनों छात्राएं स्कूल में आयी थी। स्कूल की छुट्टी के बाद गई थी। रेलवे स्टेशन, बस अड्डे  व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर छात्राआें की तलाश शुरु की गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों छात्राआें को क्षेत्र से सकुशल बरामद किया। पूछताछ में छात्राआेें ने जानकारी दी कि परिजनों की डांट की वजह से निकली थी। परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *