हरिद्वार।
गुम हुए मोबाइल फोन बरामद करने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन रिकवरी के तहत पुलिस ने 138 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। जिसमें थाना सिडकुल पुलिस ने 32 लाख रूपए से अधिक कीमत के 126 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इसके अलावा नगर कोतवाली पुलिस ने भी 1.8 लाख रूपए कीमत के 12 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। सीआईईआर पोर्टल की सहायता से बरामद किए गए मोबाइल फोन उनके स्वामियों को सौंप दिए गए। मोबाइल फोन वापस मिलने पर लोगों ने पुलिस का आभार जताया है।

लापरवाही या भूल वश मोबाइल खोने से परेशान लोगों को राहत देने के लिए एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल के निर्देशन में पुलिस टीम ऑपरेशन रिकवरी के तहत अन्य राज्यों एवं विदेश तक से खोए हुए मोबाइल रिकवर कर रही है। ऑपरेशन रिकवरी के तहत सीआईईआर पोर्टल की सहायता से सिडकुल व नगर कोतवाली पुलिस ने 138 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
पुलिस टीम में एएसपी निशा यादव, सिडकुल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, एसएसआई देवेंद्र तोमर, हेडकांस्टेबल विवेक यादव, हेडकांस्टेबल देवेंद्र चौधरी, महिला कांस्टेबल निधि शामिल रहे।



















































