उत्तराखंड हरिद्वार

गंगा दशहरा व निर्जला एकादशी स्नान पर्व पर पुलिस ने कमर कसी

– मेला क्षेत्र को तीन सुपर जोन, दस जोन व छब्बीस सेक्टर में बांटा

हरिद्वार।
तीर्थनगरी में वीकेंड गंगा दशहरा व निर्जला एकादशी स्नान पर्वाें पर लाखों श्रद्धालुआें के गंगा स्नान करने आने की संभावना को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। संपूर्ण मेला क्षेत्र को तीन सुपर जोन, दस जोन व छब्बीस सेक्टर में बांटा गया है। एसपी सिटी को मेले का नोडल अधिकारी बनाया गया हैै। मेले की सुरक्षा की व्यवस्था को चौकस निगरानी के लिए चप्पे—चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात रहेगा। तीसरी आंख से मेले की निगरानी की जाएगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने मेंले में तैनात पुलिस को ऋषिकुल आडिटोरियम में ब्रीफिंग किया। मेला समाप्ति तक शहर का यातायात प्लान में बदला रहेगा। शहर में आने वाले वाहनों को निर्धारित पार्किंग में पार्क किया जाएगा।
ऋषिकुल आडिटोरियम में गंगा दशहरा व निर्जला एकादशी स्नान मेला पर्व में तैनात पुलिस बल की ब्रीङ्क्षफग आयोजित की गई। एसएसपी प्रमेन्द्र ङ्क्षसह डोबाल की अध्यक्षता में आयोजित ब्रीङ्क्षफग में स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए। एसएसपी ने कहा कि बदलते मौसम और भारी गर्मी के दृष्टिगत मेले में नियुक्त प्रत्येक जवान अपने साथ पानी की बोतल रखना सुनिश्चित करें। इस दौरान ताजा एवं पौष्टिक भोजन किया जाए। ड्यूटी प्वाइंट पर पहुंचने से पूर्व प्रत्येक पुलिस जवान अपनी ड्यूटी की अच्छे से जानकारी कर लें एवं अपने सहकर्मी एवं उच्चाधिकारी को मोबाइल नम्बर अवश्य रखें। विभिन्न परिस्थितियों के लिए तैयार किये गए ट्रैफिक प्लान की आपको जानकारी होनी चाहिए ताकी आवश्यक स्थिति में उन्हे धरातल पर लागू कर सकें। प्लान के संबंध में कोई भी असमंजस की स्थिति होने पर बेझिझक अपने उच्चाधिकारी से पूछें। मेले के दौरान फैलने वाली अफवाह अक्सर बड$ी दुर्घटना का कारण बनती है। इन्हे रोकने के लिए सादे व ों में तैनात पुलिस कर्मी चेतक  मोबाईल वाहन क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखें। किसी भी शरारती तत्व की गड$बड$ी फैलाने की जानकारी मिलने अथवा आशंका होने पर तत्काल अपने उच्चाधिकारी को तत्काल अवगत कराना सुनिश्चित करें। क्राउड कंट्रोल एवं ट्रैफिक डायवर्जन के लिए समस्त जोनल प्रभारी  सैक्टर प्रभारी ड्यूटी स्थल पर कर्मचारी को भंली भांति ब्रीफ कर लें। जनता के प्रति आपका व्यवहार शालीन एवं दृढ$ रहे। जल पुलिस, बम स्कावयड प्रभारी सहित अपने सीमावर्ती सैक्टर व जोनल प्रभारियों आदि के महत्वपूर्ण नम्बर अपने पास अवश्य रखें। सभी जवान अपने ड्यूटी प्वाइंट पर समय से पहुंच कर साथी को रिलिव करना सुनिश्चित करें। हरकी पौड$ी घाट, मन्सा देवी व चण्ड$ी देवी मन्दिरों में भीड$ का अत्याधिक दबाव रहता है। इन स्थानों पर नियुक्त फोर्स घाटों को निरंतर खाली कराने एवं श्रद्धालुआें को तरतीब से बाहर निकालने हेतु सजग रहें ताकी किसी प्रकार की भगदड$ की संभावना न हो।  ड्यूटी के दौरान केवल आवश्यक कार्य के लिए ही मोबाइल फोन का प्रयोग किया जाए।
एसएसपी ने बताया कि मेला की सुरक्षा व्यवस्था पर अपर पुलिस अधीक्षक 5, पुलिस उपाधीक्षक 9, निरीक्षक थानाध्यक्ष 18, उपनिरीक्षक अपर उपनिरीक्षक 6३, महिला उपनिरीक्षक / महिला अपर उपनिरीक्षक12, हेड कांस्टेल /कांस्टेल 272, महिला कांस्टेबल 33, टीआई 1, उपनिरीक्षक अपर उपनिरीक्षक 7, हेड कांस्टेबल कांस्टेबल टीपी14, डाग स्कवाड 2 टीम, फायर टेन्डर मय यूनिट 4, घुडसवार दल 1 टीम, फ्लड कम्पनी 1, जल पुलिस 6 टीम, प्लाटून,पीएसी 4 कम्पनी तैनात रहेगी।
मेले को देखते हुए चण्डी चौक से वाल्मिकी चौक से शिवमूॢत चौक तक जीरो जोन रहेगा। शिवमूॢत चौक से हरकी पौड$ी तक जीरो जोन रहेगा। भीमगौड$ा बैरियर से हरकी पौड$ी तक जीरो जोन रहेगा। गंगा दशहरा निर्जला एकादशी स्नान पर्व के  समाप्ति तक हरिद्वार शहर क्षेत्र में सभी भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। बाहर से आने वाले वाहनों को निर्धारित पार्किग स्थल पर पार्क किया जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *