हरिद्वार।
बाइक चोरी के मामलों में कार्रवाई करते हुए अलग—अलग थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गयी बाइक बरामद की हैं। श्यामपुर कांगड$ी निवासी देवांश पुत्र अरूण कुमार द्वारा दर्ज कराए गए बाइक चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए ज्वालापुर कोतवाली पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर परशुराम घाट से मुराद अली पुत्र मुर्तजीम निवासी ग्राम गाड$ोवाली पथरी को चोरी की बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया। आरोपी नशे का आदि है। नशे की लत पूरी करने के लिए बाइक चोरी करता है और पूर्व में भी बाइक चोरी के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस टीम में एएसआई अनिल सैनी, रविंद्र चौहान व संजय तोमर शामिल रहे। बाइक चोरी के मामले में लकसर कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गयी बरामद की है। रविवार को दरगाहपुर रायसी निवासी सतीश सैनी ने हनुमान चौक सुल्तानपुर से उसकी बाइक चोरी होने के संबंध में लकसर कोतवाली में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर कुछ ही घंटों बाद आरोपी फहीम पुत्र कामिल निवासी ग्राम नेहन्दपुर लक्सर को चोरी की बाइक समेत दबोच लिया। पुलिस टीम में एसआई लोकपाल परमार, कांस्टेबल वीरेंद्र व अरविन्द चौहान शामिल रहे। थाना कनखल पुलिस ने लव शर्मा द्वारा विष्णु गार्डन कालोनी से बाइक चोरी कर लिए जाने के मामले में मुखबिर की सूचना पर जगजीतपुर के पास निर्माणााीन फ्लाईआेवर के पास से संदिग मोहसिन उर्फ हाथी पुत्र मोहब्बत निवासी ग्राम गाड$ोवली थाना पथरी को दबोचकर उसके कब्जे से चोरी की गई मोटर साइकिल बरामद कर ली। पुलिस टीम में एसआई अमित नौटियाल, कांस्टेबल कुलदीप व प्रलव सिंह शामिल रहे।