हरिद्वार।
40वीं वाहिनी पीएसी में वृक्षारोपण अभियान 2025 चलाया गया। इस दौरान सेनानायक तृप्ती भट्ट के नेतृत्व में फलदार, छायादार एवं औषधीय वृक्षों का रोपण किया गया। साथ ही समर्पण सेवा समिति के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर आभार व्यक्त किया गया। सेनानायक ने सभी से ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करने की अपील की।
रविवार को 40 वीं वाहिनी पीएसी में समर्पण सेवा समिति के सौजन्य से फलदार, छायादार एवं औषधीय वृक्षों का रोपण किया गया। इस अवसर पर सेनानायक तृप्ति भट्ट ने समर्पण सेवा समिति के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर आभार व्यक्त किया और सभी अधिकारियों एवं जवानों ने वृक्षारोपण में सक्रिय भाग लिया। इस दौरान सेनानायक ने सभी को पौधरोपण के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हरियाली बढ$ाएं और पर्यावरण को बचाएं। कार्यक्रम में उपसेनायक सुरजीत सिंह पंवार, सहायक सेनानायक श्रीमती जीतो कंबोज, सहायक सेनानायक बिपेंद्र सिंह, शिविरपाल आदेश कुमार, दलनायक आेमप्रकाश, दलनायक गणेश लाल सहित कई कार्मिक उपस्थित रहे।