Uncategorized

निरंजनपुर में जन की सरकार पहुंची जनता के द्वार

-बहुउददेशीय शिविर में 98  में से 85  समस्याओ का मौके पर किया निस्तारण
फ ोटो—2— बहुउददेशीय सेवा शिविर में राज्य सरकार ीक योजनाआे की जानकारी लेती ग्रामीण महिलाए।
हरिद्वार।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दीपेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में विकासखंड विकास खण्ड लक्सर के न्याय पंचायत निरंजनपुर राजकीय इंटर कालेज निरंजनपुर में जन—जन की सरकार, जन—जन के द्वार शिविर में विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित जन कल्याणकारी योजनों से 768 क्षेत्रवासियों को लाभान्वित किया गया।  विभिन्न विभागों के माध्यम से 1252 लोगों को विभिन्न प्रमाण पत्र निर्गत किए गए। इस शिविर में 2655 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
आयोजित शिविर ने क्षेत्रवासियों द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित 98 समस्याएं दर्ज कराई गई। जिसमें 85  समस्याओ का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष समस्याआें को त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया। कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद डा. सासंद कल्पना सैनी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशान में प्रदेश के सभी न्याय पंचायतों में सरकार जन जन के द्वार शिविर आयोजित करते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाआें का लाभ पात्र व्यक्तियों को उपलब्ध कराया जा रहा है तथा संचालित जनकल्याणकारी योजनों की जानकारी भी उपलब कराई जा रही है ताकि क्षेत्रवासी संचालित योजनाआें का लाभ प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि सरकार संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है तथा ग्रामीणों की जो भी समस्याएं है उनका आयोजित शिविर के माध्यम से एक ही स्थान पर निराकरण किए जा रहा है। शिविर में राज्य मंत्री शोभाराम प्रजापति, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, उप जिलाधिकारी सौरभ असवाल, खंड विकास अधिकारी प्रवीण भट्ट सहित क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधानगण, पंचायत सदस्यगण, अधिकारी व कर्मचारीगण और बड$ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *