लक्सर।
लोगो को रेलवे फाटक के बीच में रोककर उनकी फोटो—वीडियो बनाकर रेलवे के मुकदमे में फंसा देने की धमकी देने वाले गेटमैन की राहगिरों द्वारा रेल प्रशासन से शिकायत की गई है। रेल अधिकारियों ने बताया कि शिकायतों के आधार पर उक्त रेलकर्मी के खिलाफ एक रिपोर्ट तैयार कर मण्डल कार्यालय को भेजी जा रही है।
लक्सर रेलवे स्टेशन के पास लक्सरी फाटक पर गेटमैन के पद पर तैनात रेलकर्मी द्वारा क्षेत्रवासियों से बिना कारण अभद्रता करने और अपने ही विभाग में भी अकारण झगड़ा करने के मामले सामने आया है। जिसका संज्ञान लेकर अब रेल प्रशासन द्वारा आरोपी रेलकर्मी के खिलाफ एक्शन की तैयारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार लक्सर जंक्शन रेलवे स्टेशन के पश्चिम दिशा में स्थित फाटक संख्या—5५ पर एक रेलकर्मी को विभिन्न समयावधि में ड्यूटी पर तैनात किया जाता है। उसके द्वारा लोगों को फाटक के दोनों बैरियर के बीच रेलवे लाइनों पर ही रोककर क्षेत्रवासियों को अकारण अपनी नौकरी का रौब गालिब कर परेशान किया जाता है। इतना ही नही बल्कि मौके पर अपने मोबाइल फोन से लोगों के फोटो—वीडियो बनाकर रेलवे एक्ट में मुकदमा कराने की भी धमकी देने का मामला सामने आया है। बताया गया है कि उसके द्वारा लोगों से गाली—गलौज और मारपीट पर उतारू होकर अभद्र व्यवहार करने के मामले भी सामने आए है। इस रेलकर्मी के विरुद्ध लिखित और मौखिक शिकायतों के रूप में भी कई मामले सामने आ चुके हैं। जिसका संज्ञान लेकर उक्त रेलकर्मी को विभागीय स्तर पर समझा—बूझाकर आइंदा हरकतों पर लगाम लगाने का असफल प्रयास कर चुके है। मगर आरोपी रेलकर्मी की हरकतों का ग्राफ बढ़ता देख अब रेल प्रशासन द्वारा उसके विरुद्ध कार्यवाही की तैयारी की जा रही है। विदित है कि क्षेत्र के किसानों और व्यापारियों के अलावा अन्य क्षेत्रवासियों द्वारा उक्त रेलवे फाटक से आवागमन किया जाता है, मगर उक्त रेलकर्मी द्वारा अपनी ड्यूटी के दौरान आए दिन किसानों और व्यापारियों के साथ बिना किसी कारण अभद्रता की जा रही है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार लक्सर में इस गेटमैन के विरुद्ध कईं शिकायतों का एकमुश्त संज्ञान लेकर प्रबल कार्यवाही की तैयारी हो रही है, जो मानसिक रूप से कुछ बीमार प्रवृत्ति का है और किसी के साथ कैसा भी व्यवहार कर देता है। जिसके द्वारा कई बार रेलवे कार्यालय में भी झगड़े तक किए जा चुके है। अब इन तमाम शिकायतों को डिवीजन स्तर पर प्रेषित किया जा रहा है। जिस पर संज्ञान लेकर उच्चाधिकारी निर्णय लेंगे। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि आरोपी रेलकर्मी द्वारा क्षेत्रवासियों को नाजायज रूप से परेशान करने के मामले और लोगों से बिना किसी कारण के अपशब्द बोलकर दुर्व्यवहार करने का मामला संज्ञान में आया है और पूर्व में भी कई बार इस रेलकर्मी के खिलाफ यह सभी शिकायतें सामने आ चुकी है। जिनका संज्ञान लेकर अब एक रिपोर्ट मंडल कार्यालय को भेजी जा रही है। जिस पर डिवीजन स्तर के अधिकारी कार्यवाही करेंगे।