लालढांग।
श्यामपुर ग्राम पंचायत में पंचायत की भूमि पर अवैध कब्जे को जेसीबी की मदद से अवैध अतिक्रमण मुक्त कराया। शनिवार को हरिद्वार तहसील से आई टीम ने सरकारी जमीन से करीब दस बीघा कब्जा की गई भूमि कोअतिक्रमण मुक्त कराया।
शनिवार को तहसील से आई टीम के कानूनगो अजय कपिल, हल्का लेखपाल हरेंद्र रावत ने पुलिसबल के साथ श्मशान घाट के सामने कब्जाई गई जमीन पर जेसीबी मशीन चलावा कर उसे अतिक्रमण मुक्त कराया।
वहीं अजय कपिल कानून गो ने कहा कि अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
















































