हरिद्वार।
कनखल थाना क्षेत्र में पुलिस ने अलग—अलग स्थानों पर सार्वजनिक स्थानों पर जाम छलकाते पच्चीस लोगों को हिरासत में लिया। थाने लाकर पूछताछ करने के बाद खुले में शराब न पीने वालों की चेतावनी देते हुए पुलिस ने सवा छह हजार रुपए का पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला।
कनखल थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने की शिकायत मिल रही थी। मंगलवार की रात अभियान चलाकर खुले में शराब पीने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। जगजीतपुर शराब के ठेके के आसपास, श्रीयंत्र पुल के पास स्थित ढाबों एवं बैरागी कैप में चेकिंग अभियान चलाकर सडक किनारे खुले में शराब पीने वाले कुल पच्चीस लोगों को हिरासत में लिया गया। थाने लाकर युवकों से पूछताछ करने के बाद दोबारा खुले में शराब पीने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी देते सभी का पुलिस एक्ट के तहत चालान करते हुए सवा छह हजार रुपए जुर्माना वसूल किया। पुलिस की इस कार्रवाई से सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीकर नशे में सडक़ पर हुड़दंग करने वालों से आसपास के रहने वाले लोगों को राहत मिलेगी।